सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ के भक्त कई तरह की मनोकामना पूरी होने पर मन्नतें पूरी करते हैं. ऐसे ही एक मन्नत विधायक के जीतने पर उनके कार्यकर्ता ने 2 साल बाद दंडवत यात्रा करके पूरी की. विधानसभा चुनाव में चित्तौड़गढ़ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े चन्द्रभान सिंह आक्या के चुनाव जीतने पर उनके एक समर्थक ने उसके घर से श्रीसांवलिया सेठ के मंदिर तक दंडवत यात्रा और विधायक बनने पर चन्द्रभान को उनके वजन के बराबर उन्हें तराजू में तौलने की मन्नत पूरी की.
दंडवत यात्रा कर पहुंचा मंदिर
निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह चुनाव जीत गए. अब 2 साल बाद उनके समर्थक ने श्रीसांवलिया सेठ के दरबार तक दंडवत यात्रा की और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सिक्कों में तौला. यही सिक्के भगवान सांवलिया सेठ के भंडार में चढ़ाए गए. इस दौरान श्रीसांवलियाजी के भक्तों एवं विधायक समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई दिया.
चुनाव जीतने की मांगी थी मन्नत
इस दौरान मंदिर पुजारी ने सभी को चरणामृत एवं तुलसाजी भेंट की. सांवलियाजी निवासी रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि उसने चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मन्नत मांगी थी. आक्या का विधानसभा चुनाव में टिकट कट गया था. वे विधायक समर्थक हैं, और उन्हें सांवलिया सेठ पर पूरा विश्वास था कि आक्या विधानसभा जाएंगे.
निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते
विधायक आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, तब संकट भी आए थे. लेकिन ऐसे में रामेश्वर गुर्ज ने मनोकामना मांगी थी कि विधायक आक्या की जीत होती है तो वह अपने घर से मंदिर तक दंडवत यात्रा करेंगे. मनोकामना पूरी होने के बाद गुर्जर अपने घर से बैंडबाजों के साथ दंडवत यात्रा करते हुए सांवलियाजी मंदिर पहुंचे. इससे पहले मंदिर के बाहर विधायक आक्या को सिक्कों से तौला गया.
चांदी से बना कुकर भी चढ़ाया
यह भेंट भगवान सांवलिया सेठ को चढ़ाई. चुनाव के दौरान विधायक चंद्रभान सिंह का चुनाव चिन्ह कुकर मिलने पर समर्थक रामू गुर्जर ने भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में आधा किलो वजनी चांदी से बना कुकर भी चढ़ाया. इधर विधायक चंद्रभान सिंह ने रामू गुर्जर सहित अपने समर्थकों का आभार जताया.
यह भी पढ़ें: MP सीमा से 10 किलोमीटर अंदर जाकर लौटा आया टाइगर, इस गांव में जमाया डेरा