विज्ञापन

MP सीमा से 10 क‍िलोमीटर अंदर जाकर लौटा आया टाइगर, इस गांव में जमाया डेरा

कून्नो नेशनल पार्क और बारां वन विभाग की टीमें चीता KP-2 की 24 घंटे निगरानी कर रही हैं. ताकि वह आंखों से ओझल न हो पाए.

MP सीमा से 10 क‍िलोमीटर अंदर जाकर लौटा आया टाइगर, इस गांव में जमाया डेरा
टाइगर केपी-2 एमपी से वापस आ गया.

बारां जिले के रामगढ़ क्रेटर इलाके में चीता KP-2 की लगातार मौजूदगी बनी हुई है. मध्य प्रदेश की सीमा से करीब 10 किलोमीटर अंदर जाने के बाद यह चीता वापस राजस्थान के बारां जिले के अर्जुनपुरा गांव में लौट आया है. आज 12वें दिन चीता KP-2 को अर्जुनपुरा गांव में देखा गया है. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकलकर बारां जिले में पहुंचे चीता KP-2 का पिछले 12 दिनों से लगातार मूवमेंट बना हुआ है. यह अर्जुनपुरा गांव के पास एक मंदिर के पास बैठा नजर आया, जिसे कैमरे में कैद किया गया.

KP-2 कर चुका 4 शिकार 

KP-2 अब तक 12 दिन में 4 शिकार कर चुका है. एक नीलगाय, एक गाय के बछड़े, एक बकरी और फिर एक गाय के बछड़े का शिकार कर चुका है. आज भी उसने शिकार का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. दिन के समय इसका मूवमेंट अर्जुनपुरा क्षेत्र में ही रहा. मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों के वन विभाग की टीमें लगातार टाइगर की लोकेशन की मॉनिटरिंग कर रही हैं.

KP-2 की नियमित मॉनिटरिंंग हो रही 

कूनो नेशनल पार्क और बारां वन विभाग की टीम हर समय उसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए है. ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों फसलों में सिंचाई का कार्य चल रहा है, और रात के समय खेतों में जाने को लेकर लोगों में सतर्कता बनी हुई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि KP-2 की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

KP-2 का मूवमेंट 12 दिनों से जारी 

मध्य प्रदेश के कून्नो नेशनल पार्क से निकलकर राजस्थान के बारां जिले के रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में पहुंचे चीता KP-2 का मूवमेंट पिछले 12 दिनों से लगातार जारी है. 7 दिन तक रामगढ़ क्रेटर में रहने के बाद यह चीता पिछले बुधवार को मध्य प्रदेश की सीमा की तरफ बढ़ गया था, जहां बुधवार को 5 किलोमीटर और अगले दिन गुरुवार को 10 किलोमीटर तक पहुंच गया था, लेकिन शक्रवार के दिन शाम होते-होते वापस रामगढ क्षेत्र में लौट आया है. इससे यह आभास होने लगा है की कूनो से आये चीते को रामगढ़ क्षेत्र का जंगल रास आ रहा है.

अफ्रीकन चीता कून्नो नेशनल पार्क से निकला 

यह अफ्रीकन चीता कून्नो नेशनल पार्क मध्य प्रदेश से निकला और राजस्थान के रामगढ़ में क्रेटर में 27 नवंबर को आ गया था. रामगढ़ क्रेटर के 10 से 12 किलोमीटर के एरिया में इसका लगातार मूवमेंट बना रहा है, लेकिन 3 दिसंबर बुधवार को रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र से निकलकर मध्य प्रदेश की तरफ इसने रुखकर लिया और 4 दिसम्बर को करीब 10 किलोमीटर तक मध्य प्रदेश की ओर चला गया, लेकिन 5 दिसंबर शुक्रवार को शाम को वापस रामगढ़ क्रेटर में आ गया.

नीलगाय और बकरी का कर चुका शिकार 

इस अफ्रीकन चीते KP-2, ने जब से रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में विगत 12 दिनों से प्रवेश किया हुआ है . तब से अब तक चार शिकार उसने रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र के इलाक़े में ही किए हैं. जहां अब तक नील गाय, गाय के बछड़े, बकरी और फिर से गाय के बछड़े का शिकार कर चुका है. अब यहां दोनों राज्यों की वन विभाग की टीमों ने इसकी मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग कर रही है.

यह भी पढ़ें: हाथों से द‍िव्‍यांग ह‍िस्‍ट्रीशीटर को प्रत्‍येक सोमवार को थाने की करनी होगी सफाई, कोर्ट ने सुनाई सजा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close