गोल्डन कोबरा: चौड़ा फन, सोने जैसी चमक... राजस्थान में मिला अनोखा सांप, जहरीला इतना कि

राजस्थान के कोटा में कोबरा प्रजाति का अनोखा सांप मिलने से हड़कंप मच गया है. सोने जैसे चमक वाले सांप को देखने के लिए आसपास के लोग इकट्टा हो गए. बताया जा रहा है कि यह सांप बहुत ही खतरनाक और जहरीला होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kota News: राजस्थान के कोटा में अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों में सांप के घुसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कभी अस्पताल तो कभी सरकारी दफ्तर या कभी मंदिर में सांप दस्तक देता रहता है. कुछ दिन पहले कोटा के एक गर्ल्स हॉस्टल में सांप घुस आया था, जिसके बाद हॉस्टल में खूब हंगामा मचा था. अब स्टेशन इलाके में स्थित एक घर में एक अनोखा सांप नजर आया. जिसको देखकर लोग भौचक्के रह गए. 

सोने की तरह सांप की चमक

दरअसल, कोटा स्टेशन इलाके में एस सी माथुर के घर पर कोबरा प्रजाति का गोल्डन सांप देखा गया. यह सांप सोने की तरह चमकने वाला ब्राउन और पीले कलर का है, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग एकत्रित हो गए. मौके पर पहुंचे स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद गोल्डन कोबरा का रेस्क्यू किया.

घास के कलर में छिप जाता यह सांप

सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू करने वाले स्नैक केचर गोविंद शर्मा का कहना है कि उसने पहली बार ऐसे गोल्डन कोबरा का रेस्क्यू किया. सोने की तरह चमकने वाला और खूबसूरत दिखने वाला यह सांप असल बहुत ही खतरनाक और जहरीला होता है, सूखी घास में यह कलर मेच होने के कारण अक्सर छिप जाने पर यह गोल्डन कोबरा हर किसी को नजर भी नही आता है. स्नेक कैचर ने लाडपुरा की जंगल में गोल्डन कोबरा को रिलीज किया. 

यह भी पढ़ें- 

1700 बोरी सीमेंट, 3000 मजदूर, 8460 स्क्वायर फीट छत की ढलाई, लेकिन लेबर चार्ज जीरो, जानिए क्या है ये

Advertisement

'रेप का आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता, इसलिए बार-बार बदल रही जांच', पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप