राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त होगी जारी

19 नवंबर को राजस्थान के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी. राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Kisan Yojana: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि जल्द ही किसानों के खाते में 2000 रुपये आने वाले हैं. बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को ''पीएम-किसान उत्सव दिवस'' के अवसर पर कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त के रूप में देश के 9 करोड़ कृषकों को 18 हजार करोड़ रुपये  किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे. 

राजस्थान के 66.62 लाख किसानों को मिलेगा 2 हजार

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी. प्रति किसान 2 हजार रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इस अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शामिल होंगे. साथ ही, राज्य के सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 

ऐसे चेक करें खाते में पैसा 

योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
यहां पर 'Beneficiary List' का ऑप्शन चुनें
अब यहां राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करें
इसके बाद आपको 'Get Report' पर क्लिक करना है 

यहां आप अपना नाम देख सकते हैं. अगर नाम लिस्ट में है, फिर तो चिंता की बात नहीं. लेकिन अगर लिस्‍ट में नाम नहीं है तो आपके खाते में किस्त नहीं आएगी. लिस्‍ट में आपका नाम न होने के पीछे की कई वजहें हो सकती हैं. 

Advertisement

प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि

योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है. अब तक योजना में 20 किश्तों के माध्यम से 3.91 लाख करोड़ की राशि हस्तान्तरित की जा चुकी है. राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है, जिसके अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 3 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की 24 नवंबर से होगी शुरुआत, जानें इस आयोजन के बारे में सबकुछ

Advertisement