विज्ञापन

राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की 24 नवंबर से होगी शुरुआत, जानें इस आयोजन के बारे में सबकुछ

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक किया जाएगा.

राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की 24 नवंबर से होगी शुरुआत, जानें इस आयोजन के बारे में सबकुछ

Khelo India University Games: युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने तथा उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक किया जाएगा. इसकी भव्य ओपनिंग सेरेमनी 24 नवम्बर को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होगी. खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया कि 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) का आयोजन पहली बार राजस्थान में होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयोजन से जुड़े सभी विभाग, इवेंट फर्म और एजेंसियाँ आपसी समन्वय, बेहतर तालमेल और समयबद्धता के साथ सभी तैयारियां सुनिश्चित करें ताकि देशभर से आने वाले एथलीट राजस्थान की ‘अतिथि देवो भव' की छवि अपने साथ लेकर जाएँ.

खेल मंत्री कर्नल राठौड़ सोमवार को एसएमएस स्टेडियम में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स  की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कैटरिंग, आवास, परिवहन, ऑपरेशंस तथा मैनपावर प्लानिंग आदि कार्यों की प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट आतिथ्य, भोजन, परिवहन, आवास और चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही, खिलाड़ियों के लिए होटल में सहज और त्वरित चेक-इन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

प्रचार-प्रसार के निर्देश

उन्होंने इस आयोजन में राज्य के खेल प्रति​भाओं, युवाओं व आमजन को अधिक से अधिक भागीदार बनाने तथा समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा आमजन के लिए उचित बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएँ समय रहते तैयार करवाने के निर्देश दिए. इसके लिए नगर निगम व अन्य संस्थाओं को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए. 

ओपनिंग सेरेमनी में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा देशभक्ति व राजस्थानी गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियाँ, ड्रोन शो, पुलिस बैंड तथा सेल्फी पॉइंट प्रमुख आकर्षण होंगे.

 200 विश्वविद्यालय भाग लेंगे

युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देशभर के लगभग 200 विश्वविद्यालय भाग लेंगे. 12 दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 24 खेलों में 7 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा लेंगे. साथ ही, 23 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में इस आयोजन के साक्षी बनेंगे.

कौन-कौन से खेल होंगे शामिल

केआईयूजी-2025 में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंभ, रग्बी, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, योगासन, साइकिलिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग व  काईकिंग शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः कुमार संगकारा फिर बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच, जानें फ्रेंचाइजी मालिक ने क्या कहा

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close