Rajasthan News: राजसमंद के धोइंदा थाना क्षेत्र से 30 दिसंबर को लापता हुए युवक हरिश जोशी का 7 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर सर्व ब्राह्मण समाज ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता
ज्ञापन में बताया गया कि लापता युवक हरिश जोशी के परिजनों द्वारा 31 दिसंबर 2025 को धोइंदा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. समाज ने आरोप लगाया कि परिजनों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई.
समाज पदाधिकारियों ने बताया कि युवक के लापता होने से परिवार की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है. युवक की माता व पत्नी की तबीयत भी लगातार खराब हो रही है. परिजनों द्वारा स्वयं प्रयास करने पर कुछ संदिग्धों की भूमिका सामने आई, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन उस दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी
सर्व ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से खुद संज्ञान लेकर युवक की शीघ्र बरामदगी कराने और प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 48 घंटे के भीतर हरिश जोशी की बरामदगी नहीं की गई, तो समाज द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
यह भी पढे़ं-