Rajasthan: नए साल के आगाज के साथ ही राजस्थान पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. चुरू जिले की रतनगढ़ थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 81 लाख रुपये की अंतरराष्ट्रीय कीमत वाली अफीम बरामद की है. पुलिस ने न केवल मादक पदार्थों की खेप पकड़ी, बल्कि मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
स्टेपनी में रखा था छिपाकर
पुलिस की यह कार्रवाई मालासर टोल प्लाजा के पास गश्त के दौरान हुई. पुलिस टीम को रतनगढ़ की ओर से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक पर शक हुआ, जब ट्रक को रोककर उसकी गहनता से तलाशी ली गई, तो पुलिसकर्मी भी दंग रह गए. आरोपी ने अफीम को बहुत ही शातिराना तरीके से ट्रक की स्टेपनी (अतिरिक्त टायर) के अंदर छिपाकर रखा था.
प्रतापगढ़ का तस्कर गिरफ्तार
रतनगढ़ सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि मौके से गिरफ्तार आरोपी की पहचान **घनश्याम कुमावत (32) के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जिले के धामनिया जागीर का निवासी है. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी गुजरात से खाली ट्रक लेकर हनुमानगढ़ की ओर जा रहा था. पुलिस अब इस बात की तस्दीक कर रही है कि यह खेप गुजरात से आई थी या रास्ते में कहीं और से लोड की गई थी.
तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। अब जांच का मुख्य केंद्र यह है कि नशे की यह बड़ी खेप किसे सप्लाई की जानी थी और इस नेटवर्क के पीछे कौन से बड़े 'ड्रग माफिया' शामिल हैं। पुलिस को अंदेशा है कि यह तस्करी किसी बड़े संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकती है जो नए साल पर सप्लाई के लिए सक्रिय हुआ था.
यह भी पढ़ें; दौसा में युवकों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, 3 घंटे से मोबाइल टावर पर चढ़े; प्रशासन के फूले हाथ-पांव!