Rajasthan Medical system fraud exposed : राजस्थान में चिकित्सा जगत और आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. विदेश से MBBS की डिग्री लेकर भारत में प्रैक्टिस करने वाले कई डॉक्टर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की नजर में हैं. इसी सिलसिले में SOG ने हाल ही में तीन नकली डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने विदेश से मेडिकल की डिग्री तो ली, लेकिन भारत में जरूरी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) पास नहीं किया. सर्टिफिकेट पाने में फेल हुए ये तीन नकली डॉक्टर आम लोगों की जान और सेहत से खिलवाड़ कर रहे थे.
कैसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
हजारों डॉक्टर SOG के निशाने पर
इनकी गिरफ्तारी के बाद अब हजारों डॉक्टर SOG के निशाने पर हैं. SOG की तरफ से जारी WhatsApp नंबर और खुद अधिकारियों के पर्सनल नंबर पर डॉक्टरों की तरफ से कई शिकायतें मिली हैं. SOG राजस्थान के ADG विशाल बंसल ने बताया है कि मिली शिकायतों में कई ऐसे मशहूर डॉक्टर भी हैं जो किर्गिस्तान, जॉर्जिया, चीन और बांग्लादेश से MBBS की डिग्री लेकर भारत आए हैं.
SOG के व्हाट्सएप नंबर पर मिली इन शिकायतों में विदेशी MBBS डॉक्टरों के FMG सर्टिफिकेट पर सवाल उठाए गए हैं. ये सभी डॉक्टर या तो घर पर पर्सनल लेवल पर प्रैक्टिस कर रहे हैं या कई बड़े प्राइवेट अस्पतालों से जुड़े हैं. शिकायतों के आधार पर, स्पेशल ड्रग्स एंड ड्रग्स (SOG) ने अब शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
क्या कहती है NMC की गाइडलाइंस
सर्टिफिकेट को वेरिफाई करने के दिल्ली से मांगे रिकॉर्ड
पकड़े गए तीनों नकली डॉक्टरों ने इन सभी जरूरतों को दरकिनार करते हुए नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया. इससे पूरे मेडिकल सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए. फिलहाल, SOG टीम ने विदेश से डिग्री लेने वाले इन सभी डॉक्टरों के FMGE सर्टिफिकेट को वेरिफाई करने के लिए दिल्ली में नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (NBE) को लेटर लिखा है. जिसके जरिए इन सभी कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड मांगे गए हैं.
यह भी पढ़ें; दौसा में युवकों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, 3 घंटे से मोबाइल टावर पर चढ़े; प्रशासन के फूले हाथ-पांव!