Rajasthan Budget 2025: राजस्‍थान में पेंशन पर सरकार की बड़ी घोषणा, जानें अब हर महीने क‍ितने रुपए म‍िलेंगे

Rajasthan Budget 2025: राजस्‍थान में बुजुर्गों और व‍िधवा मह‍िलाओं की पेंशन बढ़ाई गई है. व‍ित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते समय ऐलान क‍िया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान की व‍ित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी.

Rajasthan Budget 2025: व‍ित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी) को राजस्‍थान सरकार का दूसरा पूर्ण बजट सदन में पेश क‍िया. आने वाले साल में वृद्धा पेंशन, एकल नार‍ियों, व‍िधवाओं और लघु एवं सीमांत कृष‍िकों को म‍िलने वाली पेंशन  को बढ़ा द‍िया गया है.   ड‍िप्‍टी सीएम और व‍ित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने कहा क‍ि आने वाले साल में अल्‍प आय वर्ग के बुजुर्ग व्‍यक्‍त‍ियों, एकल नार‍ियों, विधवाओं और लघु एवं सीमांत कृषिकों को म‍िलने वाली राश‍ि बढ़ाकर 1250 रुपए हर महीने दी जाएगी. 

राजस्‍थान में 90 लाख लाभार्थी 

राजस्‍थान में सामाज‍िक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत में पेंशन राश‍ि 5 रुपए हर महीने रखी गई थी. 2019 में पेंशन राश‍ि को बढ़ाकर 750 रुपए हर महीने क‍िया गया है. साल 2023 में इसमें 15% बढ़ोत्‍तरी प्रत‍िवर्ष करके 1050 रुपए का प्रावधान कर द‍िया गया. अब भजनलाल सरकार ने 1250 रुपए कर द‍िया. 

"सरकार के पास पेंशन और सैलरी के पैसे नहीं"

नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने कहा क‍ि सरकार के पास पेंशन और सैलरी के पैसे नहीं है, बस बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. हमारी सरकार ने मिनिमम इनकम गारंटी कानून लेकर आए थे, इसमें हर साल पेंशन बढ़नी थी, इस बार यह पेंशन 1300 रुपए होनी चाहिए थी. लेकिन, इसे सिर्फ 1250 किया है. ये जनता के साथ धोखा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी सह‍ित 16 शहर क्‍लीन एंड ग्रीन इको स‍िटी के रूप में होगा विकस‍ित, 900 करोड़ रुपए का ऐलान

Advertisement