Govind Singh Dotasara: कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री अपने विवेक से नहीं, बल्कि पर्चियों से सरकार चला रहे हैं. दौरे से पहले भाषण और प्रेस नोट का लीक होना बताता है कि फैसले कहीं और से लिखे जा रहे हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मांग की कि या तो राजस्थान की ''पर्ची सरकार'' बदली जाए या मुख्यमंत्री को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की छूट दी जाए. डोटासरा ने कहा कि देश में लोकतंत्र पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं, असहमति रखने वालों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज़ को दबाया जा रहा है.
120 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक बीएलए नियुक्त- डोटासरा
डोटासरा ने संगठनात्मक मजबूती का ज़िक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में ब्लॉक, मंडल और ज़िला स्तर पर कांग्रेस की कार्यकारिणियाँ पूरी हो चुकी हैं और शीघ्र ही वार्ड कमेटियों का गठन भी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 120 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक बीएलए नियुक्त किए जा चुके हैं और शेष क्षेत्रों में अगले सात दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस को निर्देश हर 15 दिन में विभागीय बैठक करें
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि डोटासरा ने सभी विभागाध्यक्षों, संयोजकों और सह-संयोजकों को हर 15 दिन में पार्टी मुख्यालय पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इन बैठकों में संगठन से जुड़े सुझाव और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- एक स्टेज पर सीएम भजनलाल शर्मा और किरोड़ी लाल मीणा, तस्वीर से सियासी संदेश