Government Job Vacancy: सीनियर टीचर के लिए 2129 पदों पर वैकेंसी, आवेदन आज से शुरू

Government Job Vacancy: अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने होंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Government Job Vacancy:  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सीनियर टीचर के 2129 पदों की वैकेंसी न‍िकाली है, इसके लिए आज (26 द‍िसंबर) से आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 24 जनवरी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर के लिए 2129 पद 8 सब्जेक्ट में हैं.

आरपीएससी सचिव  रामनिवास ने बताया कि सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत ,पंजाबी और उर्दू विषय शामिल है. अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने होंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र के संबंध में अभ्यर्थियों को आने वाले समय में जानकारी दी जाएगी. 

मह‍िलाओं को उम्र में छूट  

18 से 40 वर्ष आयु तक के अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुषों को 5 साल की छूट दी जा रही है. सामान्य वर्ग की महिलाओं को भी 5 साल तक की छूट दी जाएगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट दी जा रही है.  

परीक्षा के ल‍िए जमा करनी होगी फीस 

ऐसे अभ्यर्थी जो सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर के लिए प्रति अभ्यर्थी 600 रुपए, जो अभ्यर्थी दिव्यांगजन की श्रेणी में आते हैं उनके प्रति अभ्यर्थी 400 रुपए और आरक्षित वर्ग के प्रति अभ्यर्थी 400 रुपए फीस इस परीक्षा के लिए जमा करनी होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मैदान में फिल्डिंग करते वक्त क्रिकेटर की मौत, खिलाड़ियों ने जताया शोक