Jaipur: जयपुर में टूर्नामेंट के दौरान एक क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मैदान पर फिल्डिंग के करते वक्त अचानक इस मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया. पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ (Yash Gaur) ने जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित विनाकायक क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी सांस ली. दरअसल, जयपुर में वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट के मैच में 58 वर्षीय यश गौड़ खेल रहे थे. तभी गश खाकर बीच मैदान में गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.
फिल्डिंग करते वक्त खिलाड़ी को आया अटैक
यश गौड़ मैदान में स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें अटैक आया. उन्हें देखकर मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया. सभी दौड़कर यश के पास पहुंचे और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया. होश नहीं आने पर उन्हें फौरन एक नज़दीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं.
लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर थे यश गौड़
यश गौड़ का नाम राजस्थान के बेहतरीन लेफ्ट आर्म मीडियम पेसरों में गिना जाता था. हालांकि मौका मिलने के मामले में वह दुर्भाग्यशाली रहे. 80 के दशक में उनका चयन राजस्थान रणजी टीम में भी हुआ था, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका कभी नहीं मिला. इसके बावजूद उनका क्रिकेट के प्रति जुनून कभी कम नहीं हुआ. गौड़ के आकस्मिक निधन से जयपुर और राजस्थान का क्रिकेट समुदाय स्तब्ध है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान की इस जोड़ी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में किया कमाल, पेरिस ओलंपिक में भी किया था बेहतर प्रदर्शन