Rajasthan: पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका की जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीता. इस स्कीट मिश्रित टीम ने राजस्थान के लिए राष्ट्रीय खिताब जीता. नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर) में 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप (National Shooting Championship) के फाइनल में काफी करीबी मुकाबला रहा. राजस्थान की इस जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के मेराज अहमद खान और अरेबा खान को 44-43 के स्कोर से हराया. पंजाब की गनेमत सेखों और अभय सिंह सेकॉन की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता.
क्वालिफिकेशन रॉउंड में भी टॉप पर रही थी जोड़ी
पहले दिन में महेश्वरी और अनंतजीत ने तीन 25-शॉट राउंड में क्रमशः 72 और 71 का स्कोर करके 7 टीमों के क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल किया था. इसके बाद फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन बरकरार रहा. हालांकि इस दौरान महेश्वरी को उनके शॉट समय की सीमा पार करने की वजह से चेतावनी भी मिली. बावजूद इसके बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक पर निशाना साधा.
जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक से दूर रह गया राजस्थान
गनेमत और अभय, हरियाणा के इशान लिब्रा और रायज़ा ढिल्लों और मेराज और अरेबा ने 141 का समान स्कोर किया. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की जोड़ी ने लगातार 8 लक्ष्य साधकर तीन-तरफा शूट-ऑफ में जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई. वहीं, जूनियर स्कीट मिश्रित टीम में मध्य प्रदेश ने हरियाणा को हराकर स्वर्ण पदक जीता. मध्य प्रदेश की जोड़ी ज्योतिरादित्य सिंह और मानसी रघुवंशी ने इशान और संजना सूद को शूट-ऑफ में 4-2 से हराया, जब दोनों टीमों ने नियम के तहत 48 लक्ष्यों में से 40 पर निशाना साधा था. तेलंगाना के मुनेक बटुला और ज़हरा दीसावाला ने कांस्य पदक मुकाबले में राजस्थान के यदुराज सिंह और यशस्वी राठौड़ को 42-36 के स्कोर से हराकर कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ेंः 65 घंटे से बच्ची बोरवेल में फंसी, चार दिन से चेतना के घर में नहीं जला चूल्हा; मां की तबीयत बिगड़ी