राजस्थान विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारी में सरकार, जोगाराम पटेल ने दी तारीख और बिल की जानकारी

जोगाराम पटेल ने यह भी जानकारी दी है कि इस बार मॉनसून सत्र के दौरान राजस्थान विधानसभा में सरकार की ओर से 10 से ज्यादा बिल रखे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Monsoon Session

Rajasthan Monsoon Session: राजस्थान में विधानसभा के मॉनसून सत्र को जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है. सरकार इसकी तैयारी में हैं कि जल्द से जल्द मॉनसून सत्र शुरू की जाए. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भी बात की गई है. जिसके बात बताया जा रहा है कि सितंबर के शुरु होते ही विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू किया जा सकता है. इसकी तारीख भी जल्द घोषित की जाएगी. हालांकि राजस्थान सरकार के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा है कि आगामी महीने 1 सितंबर से सत्र शुरू हो सकता है. विधानसभा अध्यक्ष से इस बारे में बात की गई है.

जोगाराम पटेल ने यह भी जानकारी दी है कि इस बार मॉनसून सत्र के दौरान राजस्थान विधानसभा में सरकार की ओर से 10 से ज्यादा बिल रखे जाएंगे. हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी है इसमें कौन-कौन से बिल पास कराए जाने की तैयारी में है सरकार.

Advertisement

विपक्ष की भी सहमति

मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच चर्चा हो चुकी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष की ओर से भी सहमति मिल चुकी है. अब केवल आधिकारिक अधिसूचना का इंतजार किया जा रहा है. 

Advertisement

सरकार से लेकर विपक्ष तक सत्र की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. सरकार की ओर से जहां विधेयकों की रूपरेखा तैयार की जा रही है वहीं विपक्ष ने भी बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. विपक्ष इस बार झालावाड़ के स्कूल हादसे को आधार बनाकर प्रदेश में सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति को प्रमुख मुद्दा बनाने जा रहा है. साथ ही शिक्षा विभाग में पाठ्यक्रम बदलाव सहित अन्य निर्णय को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की प्लानिंग है. इसके अलावा सरिस्का टाइगर रिज़र्व में खनन, बढ़ती महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सड़क और चिकित्सा सेवाओं की बदहाली और कानून-व्यवस्था की स्थिति जैसे जनसरोकार से जुड़े मुद्दे भी विपक्ष की प्राथमिकता में रहेंगे. सरकार और विपक्ष की तैयारी के मद्देनज़र सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'सिंगल बेडरूम के घर में 80 लोगों के वोट दर्ज' राहुल गांधी ने लगाया 'वोट चोरी' का आरोप, गहलोत ने क्या कहा ?