Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 2026 के स्वागत से पहले प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भाजपा सरकार को सलाह दी कि वह 2025 की बड़ी गलतियों से सबक ले. जूली बोले, यह साल राज्य के इतिहास में लापरवाही भरे प्रशासन, संविधान की अवहेलना और लोगों के खिलाफ फैसलों के कारण काला अध्याय बन गया. अगर नया साल खुशहाल होना है तो सरकार को अपना रवैया बदलना पड़ेगा. उन्होंने पांच मुख्य मुद्दों पर जोर देकर सरकार को आईना दिखाया.
झालावाड़ में स्कूल की दर्दनाक घटना
पिपलोद गांव में पुरानी इमारत की वजह से कई मासूम बच्चों की जान चली गई. जूली ने कहा कि सरकार की लापरवाही ने यह हादसा होने दिया. 2026 में हर बच्चा सुरक्षित स्कूल में पढ़े, ऐसी व्यवस्था जरूरी है.
एसएमएस अस्पताल में आग का कहर
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में लगी आग से कई मरीजों की मौत हो गई. यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करती है. नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि नए साल में अस्पतालों को मौत का केंद्र न बनने दिया जाए बल्कि जीवन रक्षक बनाया जाए.
विपक्ष पर जासूसी की कोशिश
लोकतंत्र में विरोधी दलों की आवाज दबाने के लिए विधानसभा में कैमरे और रिकॉर्डिंग डिवाइस का इस्तेमाल शर्मनाक है. जूली ने इसे कायरतापूर्ण बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार अब जनता के मुद्दों पर ध्यान देगी न कि जासूसी पर.
सड़कों का बुरा हाल और बाढ़ का प्रकोप
बारिश के दिनों में जयपुर समेत कई शहरों की सड़कें धंस गईं और ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया. यह स्मार्ट सिटी योजना में हुए भ्रष्टाचार को दर्शाता है. जूली ने कहा कि लोगों को गड्ढों से मुक्त सुरक्षित रास्ते मिलने चाहिए.
अरावली पहाड़ियों का खतरा
सरकार ने अरावली की परिभाषा बदलकर इसे खनन गिरोहों के हवाले करने की साजिश रची. यह आने वाली पीढ़ियों के लिए बड़ा खतरा है. विपक्ष ने वादा किया कि 2026 में अरावली की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
जूली ने चेतावनी दी कि अगर सरकार इन कमियों को नजरअंदाज कर तानाशाही जारी रखेगी तो कांग्रेस जनता के साथ मिलकर सड़क से सदन तक मजबूत विरोध करेगी. यह बयान राजस्थान की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है.
यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल की अनोखी भक्ति, दंडवत प्रणाम कर की गोवर्धन महाराज की 21 Km परिक्रमा