मिलावट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, कोटा में 6744 तो बीकानेर में 1761 लीटर नकली घी जब्त

आमजन को शुद्ध और पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिलावट के खिलाफ अभियान 'शुद्ध आहार - मिलावट पर वार' के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब्त किए गए घी की तस्वीर

Campaign Against Adulteration: शादियों के सीजन में सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ अब राजस्थान सरकार ने कड़ा रूख अपनाया है. राज्य सरकार द्वारा मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मिलावट के खिलाफ इस अभियान के अंतर्गत कोटा में मैसर्स बाल गोपाल डेयरी प्रॉडक्ट्स रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पर खाद्य सुरक्षा टीम पहुंची. यहां मौजूद गोदाम के मालिक दिलीप सिंह ने इन्हें बटर ऑयल से बनाना बताया. मौके पर फूड लाइसेंस नहीं मिला, जिस वजह से अग्रिम आदेश तक बाल गोपाल डेयरी प्रॉडक्ट्स का खाद्य अनुज्ञा पत्र को अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया. ऐसा ही एक मामला बीकानेर जिले से भी सामने आया है. 

कई कार्टन घी हुआ जब्त

गोदाम में अचानक छापा मारने के दौरान यहां काम करने वाले कर्मचारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं पाए गए और पेस्टकंट्रोल सर्टिफिकेट भी नहीं मिला, ना ही मौके पर वाटर ट्रीटमेंट सर्टिफिकेट मिला. औचक छापे के दौरान वहां 5 विभिन्न ब्रांड्स के घी मिलें. गुडवेल शक्तिभोग के 158 कार्टन, सोरस ब्रांड के 252 कार्टन श्रीपरख घी के10 कार्टेन, ग्वालकृष्णा घी के 64 कार्टेन, महाश्री घी के 60 कार्टेन और और 18 डब्बे 15 लीटर के मिलें. ये बड़े ब्रांडों की नकल थे. 

Advertisement

नमूनों को सीज कर भेजा गया प्रयोगशाला

मिलावट की आंशका पर घी को सीज कर पांचो ब्रांड के 2-2 नमूने (कूल 10 नमूने ) लिए गए. खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लेकर पूरे माल को कुल 562 कार्टेन ( 6744 लीटर) घी सीज किया. पाये गये सभी ब्रांड्स का घी सस्ती दर पर लगभग 350 रुपये में बेचना बताया गया. जांच के दौरान लिए गए 10  नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला कोटा (5 नमूने) और जयपुर (5 नमूने) में भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह कार्रवाई अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर आयुक्त इकबाल खान के नेतृत्व यह कार्रवाई की गई. इस दौरान खाद्य सुरक्षा भी मौजूद थे.

Advertisement

बीकानेर में 1761 किलो घी सीज

वहीं बीकानेर में भी आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा फड़ बाजार की एक फर्म पर 1,761 किलो घी सीज करने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- हॉर्स राइडिंग कैंप की शुरूआत, बच्चों से लेकर बड़ों तक को मिलेगी घुड़सवारी की ट्रेनिंग, जानें कैसे होगा रेजिस्ट्रेशन