President Draupadi Murmu in Jaisalmer: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र का स्वागत संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, आईजी जयनारायण शेर, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता और एसपी विकास सांगवान सहित एयरफोर्स अधिकारियों ने किया. राष्ट्रपति के जैसलमेर दौरे को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
तत्पश्चात राज्यपाल मिश्र सिविल एयरपोर्ट से एयरफोर्स स्टेशन के लिए निकलकर एयरफोर्स स्टेशन पहुँचे. जहां वायु सेना के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल आज जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन में ही रात्रि विश्राम करेंगे. वही राज्यपाल मिश्र कल जैसलमेर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अगुवानी करेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
जानकारी के अनुसार देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शनिवार 23 दिसम्बर को प्रस्तावित है. उनके आगमन को लेकर जैसलमेर में सेना और प्रशासन स्तर पर जोरदार तैयारियां जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र जैसलमेर पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंच रही हैं. यह कार्यक्रम 23 दिसम्बर शनिवार को रखा गया है.
राष्ट्रपति राजकीय विमान से 23 तारीख को एयरफोर्स स्टेशन पर बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगी और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए फायरिंग रेंज जाएंगी. वहां सेना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे जैसलमेर शहर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी. जहां राजीविका कि महिला लाभार्थियों से संवाद करेंगी.
कल राष्ट्रपति मुर्मू 'लखपति दीदी सम्मेलन' कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आ रही हैं. इस कार्यक्रम में 45 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा. इसके अलावा राज्य में महिला निधि ऋण के 10 करोड़ रुपये की राशि के चेक भी वितरित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़े: President Jaisalmer Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल आएंगी