Rajasthan: आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, FDDI के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र शनिवार सुबह करीब 10.55 बजे विशेष विमान से जोधपुर पहुचेंगे. जहां एयरपोर्ट से सीधा पहले सर्किट हाउस जाएंगे. जहां कुछ देर रुकने के बाद 11.40 बजे सर्किट हाउस से फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट 'FDDI' के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज्यपाल कलराज मिश्रा (फाइल फोटो)

Kalraj Mishra Visit To Jodhpur: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचेंगे। जहां वह फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट 'FDDI' के तीसरे वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र अपने एक दिवसीय जोधपुर दौरे में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट  'FDDI' के तीसरे वार्षिक दीक्षांत समारोह में करीब 153 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे, जिसमें बी डिजाइन- फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन (एफ़.डी.पी.) और बी डिजाइन फैशन डिजाइन (एफ़. डी.) बैच 2018-22 व 2019-23 के स्मातक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे.

153 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी डिग्री

वहीं इसके साथ ही बेचलर इन डिजाइन-फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन और फैशन डिजाइन में ओवरऑल टॉपर को तीन स्वर्ण पदक (Gold Medal) और कोर्स टॉपर को पांच रजत पदक (Silver Medal) भी प्रदान करेंग. इस वार्षिक दीक्षांत समारोह में कुल 153 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसमें बैच 2018-22 बेचलर इन डिजाइन- फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन (एफ़.डी.पी.) के सोलह विद्यार्थी FDDI गुना कैंपस के भी शामिल हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र के दौरे से पहले जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव ने एक दिन पहले ही एफडीडीआई निदेशक अनिल कुमार के साथ पूरे व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

Advertisement

यह रहेगा राज्यपाल मिश्र का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र शनिवार सुबह करीब 10.55 बजे विशेष विमान से जोधपुर पहुचेंगे. जहां एयरपोर्ट से सीधा पहले सर्किट हाउस जाएंगे. जहां कुछ देर रुकने के बाद 11.40 बजे सर्किट हाउस से फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट 'FDDI' के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए जाएंगे. जिसके बाद दोपहर करीब 1.45 बजे पुनः सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां दोपहर 4.15 तक राज्यपाल कलराज मिश्र का रिजर्व टाइम रहेगा जिसके बाद शाम करीब 4.30 बजे विशेष विमान से वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- वेतन नहीं मिला तो कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां नगरपरिषद में खड़ी कर दीं, हर तरफ फैल गई बदबू

Advertisement