Rajasthan: "मुआवजा छोड़िए, घायलों से मुलाकात भी सरकार की प्राथमिकता नहीं", झालावाड़ हादसे पर बरसे डोटासरा

Govind Dotasra: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नसीहत दी कि सरकार को अब राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा. ये बच्चों की जिंदगी और भारत के भविष्य का सवाल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Govind Dotasara met injured children in Jhalawar hospital: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झालावाड़ अस्पताल में घायल बच्चों से मुलाकात की. शहर के श्रीराजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय पहुंचकर बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार मुआवजा तो अपर्याप्त है और जो दिया गया है, वह मुआवजा नहीं है. सरकार की प्राथमिकता में हालचाल पूछना ही नहीं है तो हालचाल छोड़ दीजिए. डोटासरा ने कहा कि यह हम सभी के लिए प्रश्नचिन्ह है. यह किसी भी पार्टी की बात नहीं है. हमें सोचना चाहिए कि इतने साल बाद भी हमारे बच्चे स्कूल में सुरक्षित नहीं है.

डोटासरा का सवाल- मुख्यमंत्री को ऐसा क्या खौफ है?

पीसीसी चीफ ने कहा, "मुख्यमंत्री को मुलाकात करनी चाहिए और यहां आना चाहिए ऐसी क्या व्यस्तता है या क्या खौफ है. हादसे वाले दिन हम आते तो कहा जाता कि राजनीति करने आए हैं. आज यहां जिम्मेदार पार्टी के मुखिया होने के नाते आया हूं. हम बच्चों और परिवारों को संबल देने आए हैं, राजनीति करने नहीं आए."

Advertisement

कांग्रेस पार्टी इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ- पीसीसी चीफ

उन्होंने कहा कि अब इस दिशा में प्रयास करने होंगे, ताकि आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाएं ना हों. साथ ही विधानसभा सत्र में भी इसे लेकर चर्चा की बात कही. डोटासरा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ता इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, हर संभव सहायता कर रहे हैं. पार्टी के सभी विधायकों ने क्षेत्र के कलेक्टर को पत्र लिखकर विधायक कोष से जर्जर स्कूलों की मरम्मत के लिए फंड जारी करने की अनुशंसा की है."

Advertisement

सरकार को भी दी नसीहत

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नसीहत दी कि सरकार को अब राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा. ये बच्चों की जिंदगी का सवाल है, ये भारत के भविष्य का सवाल है. सिस्टम में तत्काल सुधार की ज़रूरत है, ताकि फिर कभी ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति ना हो.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में बेटे के सामने नॉनवेज दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला, पैसा मांगने पर बढ़ा व‍िवाद