देवराज की मौत पर गोविंद सिंह डोटासरा ने जताया शोक, सरकार के सामने पीड़ित परिवार के लिए रखी मांग

देवराज की मौत के बाद सरकार के मंत्री और विपक्ष नेता सभी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से कुछ मांगे रखी है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले में 16 अगस्त को बड़ी घटना सामने आई थी. जिसमें सरकारी स्कूल के दो छात्र के बीच विवाद हुआ था. जिसमें देवराज नाम के छात्र को चाकू मार कर घायल कर दिया गया था. लगातार तीन दिन तक देवराज का इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उसके इलाज के लिए जयपुर से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को बुलाया गया था. लेकिन देवराज को बचाया नहीं जा सका. देवराज ने 19 अगस्त को अंतिम सांस ली और जिंदगी की जंग हार गया.

देवराज की मौत के बाद सरकार के मंत्री और विपक्ष नेता सभी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से कुछ मांगे रखी है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने रखी मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि उदयपुर घटना में घायल छात्र देवराज के निधन की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है. दु:ख की इस घड़ी में परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैं सभी से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करता हूं.

1. मृतक के परिवार को कम से कम 50 लाख की आर्थिक सहायता.
2. परिवार के 2 सदस्यों को सरकारी नौकरी.
3. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement

उदयपुर के आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने इस बारे में बताया है कि देवराज की हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन देवराज के शरीर से खून ज्यादा बह गया था. उसके इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को बुलाया गया था. लेकिन इसके बावजूद उसे बचाने में सफलता नहीं मिल सकी. उन्होंने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

जवाहर सिंह बेढम ने कहा होगी शख्त कार्रवाई

सरकार में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है. वहीं उन्होंने कहा कि दोषियों को बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में चाकूबाजी में घायल देवराज की हुई मौत, पुलिस बल हुई अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद