Rajasthan Politics: उपचुनाव के बीच किसे बड़ा मैसेज दे गए डोटासरा? भजनलाल सरकार पर भी बोला हमला

Rajasthan News: पीसीसी चीफ ने कहा कि 10 महीने से बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल रही है. इसके चलते आज हर वर्ग दुखी और परेशान है. बीजेपी ने चुनाव से पहले वादे किए थे, उस पर खरी नहीं उतरी. दूसरी ओर, प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है. मंत्री और विधायक समेत जनप्रतिनिधियों के खुद के कोई काम नहीं हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Govind Singh Dotasara: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने सरकार को विफल बताया है. साथ ही उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच पीसीसी चीफ ने कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों को लेकर भी बयान दिया. कार्यकर्ताओं को उपचुनाव (By-election) में तैयारी में जुटने का संदेश देने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने हिदायत दी है कि जो भी बागी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. 

प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी, विधायक-मंत्री के नहीं हो रहे काम- डोटासरा

डोटासरा बोले कि 10 महीने से बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल रही है. इसके चलते आज हर वर्ग दुखी और परेशान है. बीजेपी ने चुनाव से पहले वादे किए थे, उस पर खरी नहीं उतरी. दूसरी ओर, प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है. मंत्री और विधायक समेत जनप्रतिनिधियों के खुद के कोई काम नहीं हो रहे हैं.

'2 ही तरह के लोगों के हो रहे काम'

उन्होंने कहा कि दो ही तरह के लोगों के काम हो रहे हैं. इसके अलावा किसी का काम नहीं होता है. वो लोग जिनकी या तो ब्यूरोक्रेसी से हो या किसी की सांठगांठ या दिल्ली से कोई पर्ची आती है तो उसका काम होता है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है.

बागियों को दिया ये संदेश

उपचुनाव में कांग्रेस के बाकी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को लेकर भी बयाने देते हुए कहा कि अगर कोई बागी है तो रिपोर्ट मंगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उसे कांग्रेस पार्टी से बाहर किया जाएगा. पीसीसी चीफ ने दीपावली की शुभकामनाएं दी. साथ ही लक्ष्मणगढ़ सड़क हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना भी जताई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दौसा से चुनाव लड़ेंगे बाग़ी हुए बीजेपी नेता देवी सिंह, बोले- हम सिर्फ दरी बिछाने के लिए, बाहरी को दिया गया टिकट

Topics mentioned in this article