Rajasthan News: राजस्थान में एसआई भर्ती पर हाईकोर्ट में सरकार के जवाब को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार तेज हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह फैसला इस बात का सबूत है कि सत्ता पाने के लिए युवाओं को गुमराह किया गया था. भाजपा ने SI भर्ती घोटाले पर युवाओं से झूठ बोला और अब जब अदालत का फैसला आ चुका है तो सरकार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान डोटासरा ने मंत्री किरोड़ीलाल को भी घेरा.
'अब मंत्री सवालों से बचते फिर रहे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने याद दिलाया कि मीणा खुद दावा कर रहे थे कि 400 फर्जी थानेदार हैं तो हटाइए उन्हें, अब वही मंत्री चुप क्यों हैं. भाजपा खुद अपने ही फैसलों को लेकर बेकफुट पर है और मंत्री अब सवालों से बचते फिर रहे हैं. पेपर लीक का आरोप लगाकर सड़क पर थे.
मतदाताओं को गुमराह किया
डोटासरा ने आगे कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मूल्यों, सिद्धांतों व विचारधारा की राजनीति की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड और तथाकथित 'लाल डायरी' विवाद जैसे मुद्दों का इस्तेमाल मतदाताओं को गुमराह करने के लिए किया.
इसके अलावा कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और किसानों की हालत और खराब होती जा रही है. नकली खाद और बीज से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार मुआवजे पर चुप है. बरसात में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा और मंत्री केवल फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं.
यह भी पढे़ं-
हनुमान बेनीवाल ने क्यों कहा- 'वसुंधरा राजे और गहलोत की राह पर चल रहे हैं भजनलाल शर्मा'