
Rajasthan News: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 (ASI Bharti) पर सियासी घमासान तेज हो गया है. हनुमान बेनीवाल के बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया है. मंत्री बेढ़म ने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. खींवसर उपचुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद से वे बौखलाहट में लगातार घटिया और निचले स्तर की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह न सिर्फ राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश भी है.
'फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान'
एएसआई भर्ती मामले में सरकार की ओर से हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करने को लेकर बेड़म ने कहा कि उसमें स्पष्ट समाधान सुझाया गया है. फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान कर करवाई करने की बात कही गई थी. सरकार सभी युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है और कुछ फ़र्ज़ी अभ्यार्थियों के लिए सभी चयनित युवाओं के गले पर छुरी नहीं चलाई जा सकती.
)
जवाहर सिंह बेढम
मैं आज मंत्री बन गया, बेनीवाल...
बेनीवाल के व्यक्तिगत आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि मैं आज गृह राज्य मंत्री हूं और वे बार-बार कांग्रेस और बीजेपी की बैसाखियों पर सवार होकर चुनाव जीतते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बेनीवाल जो भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह शर्मनाक है. भले ही भजनलाल शर्मा पहली बार के विधायक बने हों, लेकिन जिस तरह का संगठन का उनका अनुभव है.
'डोटासरा की कुर्सी खतरे में'
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि उनकी कुर्सी खतरे में है, इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं. अशोक गहलोत और टीकाराम जूली के एक्टिव होते ही डोटासरा घबरा गए हैं. उन्हें पहले अपनी कुर्सी बचाने की चिंता करनी चाहिए. जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि कांग्रेस शासन की तुलना में आज राजस्थान की कानून व्यवस्था काफी बेहतर है. सरकार ने हर मोर्चे पर सिस्टम को दुरुस्त किया है और आने वाले समय में इसे और मजबूत बनाया जाएगा.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.