चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार... सीपी जोशी की चिट्ठी पर, गोविंद डोटासरा का जवाब

गोविंद सिंह डोटासरा ने सीपी जोशी की चिट्ठी को लेकर तीखा बयान दिया है. डोटासरा ने सीपी जोशी को इस बात के लिए घेरा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर उसे वायरल करवाया जा रहा है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: चित्तौड़गढ़ के सांसद और राजस्थान के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार (24 सितंबर) को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखी. यह चिट्ठी लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लिखी गई. इसमें राहुल गांधी के पासपोर्ट रद्द और नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यवाही के लिए  तीन कारण भी बताए. वहीं अब इस चिट्ठी पर राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

गोविंद सिंह डोटासरा ने सीपी जोशी की चिट्ठी को लेकर तीखा बयान दिया है. डोटासरा ने सीपी जोशी को इस बात के लिए घेरा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर उसे वायरल करवाया जा रहा है. जिसके जरिए सीपी जोशी पार्टी फोरम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का काम कर रहे हैं.

Advertisement

गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स पर पोस्ट लिखकर सीपी जोशी पर हमला बोला है. डोटासरा ने अपने पोस्ट में तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा, बीजेपी नेताओं की लोलुपता में चमचागिरी और चाटुकारिता की पराकाष्ठा पार करने की होड़ लगी हुई है. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए चित्तौड़गढ़ के बीजेपी सांसद द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया और इसे वायरल कराया गया. जो इस बात का नमूना है. सही मायनों में यह पत्र कागजों का ढेर लगाकर पार्टी फोरम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी पर्ची निकलवाने की सिफारिश से ज्यादा कुछ भी नहीं है.  देश के लिए दो-दो कुर्बानी देने वाले परिवार को बीजेपी नेता राष्ट्र का सम्मान और सुरक्षा न सिखांए.

Advertisement
Advertisement

सीपी जोशी ने राहुल गांधी पर लगाया था आरोप

सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी उनकी गतिविधियों को देखकर स्पष्ट होता है कि  वह देश विरोधी ताकतों के हाथों खेल रहे हैं. राहुल की मंशा देश में स्थिरता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने का है. सांसद सीपी जोशी ने कहा इन बातों के बावजूद नेता विपक्ष के पद पर बने रहना चाहते हैं तो उनका पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए. ताकि वह भविष्य में विदेश की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी मुहिम अथवा एजेंडे चलाने के लिए नहीं कर सकें.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी का पासपोर्ट होगा रद्द? ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर सीपी जोशी ने बताए तीन कारण

यह भी पढ़ेंः Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में फिर 11 IPS अधिकारियों का तबादला, लगातार तीसरे दिन पुलिस-प्रशासन में ट्रांसफर-पोस्टिंग