राजस्थान में बेखौफ हैं बजरी माफिया, पुलिस वैन पर चढ़ा दिया डंपर, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी

इससे पहले भी बजरी माफियाओं ने पूर्व बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल की गाड़ी पर डम्पर चढ़ाकर कर मारने का प्रयास किया था. उन्होंने वर्ष 2022 में करीब 122 डंपर जप्त किए थे. 2023 मार्च-अप्रैल के बीच में उन पर भी डम्पर चढ़ाने का प्रयास किया गया था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins

जोधपुर के ग्रामीणों इलाकों में बजरी माफियों का खौफ इतना बढ गया कि अब आम आदमी तो क्या पुलिस भी उनके खौफ में नजर आ रही है. रविवार को अवैध बजरी डम्पर ने पुलिस की गाड़ी पर ही हमला करते हुए पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए.

रविवार अलसुबह को झंवर थाना पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी इसी दौरान एक डम्पर चालक वहां से गुजरा. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन डम्पर चालक वहां से डम्पर को भगा ले गया.

रिपोर्ट के मुताबिक झंवर थाना पुलिस ने बेरू तक उसका पीछा किया. इस दौरान रिंग रोड में राजीव गांधी थाना पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने भी डम्पर का पीछा करना शुरू कर दिया. दो थानों की पुलिस होने के बावजूद डम्पर चालक में खौफ नहीं था. उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर ही डम्पर पीछे लेकर चढ़ा दिया, इससे पुलिस की गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि पुलिस की गाड़ी से जवान तत्काल बाहर निकल गए अन्यथा एक दो की जान अवश्य ही चली जाती. 

गौरतलब है बजरी के खिलाफ सख्ती होने की वजह से बजरी माफिया रात्रि में अवैध रूप से बजरी से भरे डम्पर लेकर निकलते है, जिनको रोकने का प्रयास करो तो जान पर बन आती है. पुलिस गाड़ी को टक्कर मारने के बाद डम्पर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश में पुलिस अभी तक जुटी हुई है.

इससे पहले भी बजरी माफियाओं ने पूर्व बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल की गाड़ी पर डम्पर चढ़ाकर कर मारने का प्रयास किया था. उन्होंने वर्ष 2022 में करीब 122 डंपर जप्त किए थे. 2023 मार्च-अप्रैल के बीच में उन पर भी डम्पर चढ़ाने का प्रयास किया गया था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.

राजीव गांधी थाना पुलिस के प्रभारी लालाराम ने बताया कि गश्त के दौरान झंवर थाना पुलिस ने उनको सूचना दी थी कि बजरी से भरा अवैध डम्पर रिंग रोड़ की तरफ आ रहा है, तो उन्होने उसे पकड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने डंपर को जप्त कर थाने लेकर आई है और डंपर के नंबर के आधार पर अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई है

Advertisement

इससे पहले भी पुलिस पर बजरी माफिया द्वारा हमले होते रहे हैं. पूर्व बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल की गाड़ी पर बजरी माफियाओं ने डम्पर चढ़ाकर कर मारने का प्रयास किया था. अटल ने वर्ष 2022 में करीब 122 डंपर जप्त किए थे.2023 मार्च अप्रैल के बीच में उन पर भी डम्पर चढ़ाने का प्रयास किया गया था, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे.

ये भी पढ़ें-अवैध खनन माफियाओं की दंबगई, वन विभाग द्वारा जब्त ट्रैक्टर को जबरन लेकर हुए फरार