Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित रोड नंबर-5 पर स्थित पान मसाला निर्माता फैक्ट्री पर शनिवार सुबह जीएसटी की कार्रवाई हुई है. फैक्ट्री पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है. जीएसटी की टीम ने फैक्ट्री में जांच के बाद अनियमितताएं पाई हैं. इसके बाद फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है और फैक्ट्री मालिक आशीष को 22 मई को जयपुर मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.
सबूत पेश न करने पर कानूनी कार्रवाई
जीएसटी की टीम को जांच में पता चला कि फैक्ट्री से बिना बिल के देश के कई राज्यों में पान मसाला भेजा जा रहा था. इस मामले में करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का अंदेशा जताया गया है. जीएसटी की टीम फैक्ट्री मालिक से पूछताछ करेगी और अनियमितताओं के बारे में जानकारी लेगी. अगर फैक्ट्री मालिक 22 मई को जयपुर मुख्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं और सबूत पेश नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कोटा के व्यवसायिक समुदाय में हड़कंप
जीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई पिछले 4 दिनों तक दस्तावेजों की जांच करने के बाद की है. जीएसटी की इस कार्रवाई से कोटा के व्यवसायिक समुदाय में हड़कंप मच गया है. जीएसटी की टीम ने इस कार्रवाई से साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह की टैक्स चोरी को बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें:- RSS प्रमुख मोहन भागवत का आज जयपुर में संबोधन, फिर पुष्कर के लिए होंगे रवाना
यह VIDEO भी देखें