विज्ञापन
This Article is From May 17, 2025

Rajasthan: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आज जयपुर में संबोधन, फिर पुष्कर के लिए होंगे रवाना

आरएसएस मई में राजस्थान भर में 12 स्थानों पर प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित कर रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 4,000 से अधिक स्वयंसेवकों के भाग लेने की उम्मीद है

Rajasthan: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आज जयपुर में संबोधन, फिर पुष्कर के लिए होंगे रवाना
जयपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत.
IANS

Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) तीन दिवसीय दौरे पर राजस्थान आए हैं. शुक्रवार रात वे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर भारती भवन गए, जहां उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम किया. शनिवार को वे सीकर रोड स्थित रविराम आश्रम जाएंगे और वहां रविराम महाराज की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान भागवत आश्रम में मौजूद आरएसएस कार्यकर्ताओं और संतों को संबोधित करेंगे. उनके वहां करीब दो घंटे बिताने की उम्मीद है. 

पुष्कर जाएंगे आरएसएस प्रमुख

कार्यक्रम के बाद भागवत शनिवार को पुष्कर के लिए रवाना होने से पहले एक व्यक्तिगत बैठक में भाग लेंगे. उनके रविवार रात जयपुर लौटने की उम्मीद है और इसके तुरंत बाद वे जयपुर से रवाना हो जाएंगे. आरएसएस मई में राजस्थान भर में 12 स्थानों पर प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित कर रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के 4,000 से अधिक स्वयंसेवकों के भाग लेने की उम्मीद है. मोहन भागवत और आरएसएस के सरकार्यवाह (महासचिव) दत्तात्रेय होसबोले भी प्रशिक्षण सत्रों के दौरान संघ स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करेंगे.

कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण

आरएसएस राजस्थान क्षेत्र के प्रमुख रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि संघ अपने कार्यकर्ताओं को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित करने के लिए इन वार्षिक शिक्षा वर्गों का आयोजन करता है. सत्रों में आत्म-जागरूकता, आत्म-अनुशासन, त्याग की भावना और सामूहिक जीवन में सद्भाव को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. आरएसएस स्वयंसेवक शारीरिक, सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण से गुजरते हैं.

वरिष्ठ नेताओं का सीधा मार्गदर्शन 

कुल 12 प्रशिक्षण वर्ग और तीन 'घोष' (बैंड) कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. इन कक्षाओं में सामुदायिक सेवा, संचार, परिवार जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भाव, ग्रामीण विकास और गौसेवा जैसे सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रमुख क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि स्वयंसेवकों को मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबोले सहित वरिष्ठ आरएसएस नेताओं और अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों से सीधा मार्गदर्शन भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- केंद्र सरकार की योजना से जोधपुर का फर्नीचर उद्योग छुएगा नई ऊंचाइयां, रोजगार सृजन की उम्मीद

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close