बाल सुधार गृह से भागने का प्रयास कर रहे किशोरों को गार्ड ने पकड़ा, SP ने दिए सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

इस संप्रेषण गृह में गार्डों की व्यवस्था ठेका कार्मिक लगाए गए हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन परेशानी होती है. इसको लेकर बाल अधिकारिता विभाग को किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने लिखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में बाल संप्रेषण गृह से संघर्षरत किशोरों द्वारा भगाने के प्रयास की घटनाओं पर अभी भी पूरी तरह से लगाम नहीं लगाई जा सकी है. एक ऐसी ही घटना बांसवाड़ा स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह में गत रात्रि को सामने आई, जहां पर कुछ नाबालिग विधि से संघर्षरत किशोर ने बाल संप्रेषण से भागने का प्रयास किया, लेकिन संप्रेषण गृह में मौजूद गार्ड की सजगता के चलते वह भागने में कामयाब नहीं हो पाए. 

बाद में गार्ड ने संप्रेषण गृह के अधीक्षक संदीप मछार को इसकी सूचना दी गई, जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इस पर देर रात को पुलिस का जाप्ता बाल संप्रेषण गृह पहुंचा और घटना की जानकारी ली. वहीं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को भी इसकी जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने विधि से संघर्षरत किशोर से समझाइश कर भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने को लेकर पाबंद किया. 

इससे पूर्व 2017 में भी विधि से संघर्षरत किशोर द्वारा बाल संप्रेषण गृह के गार्ड के सिर पर मटका रखने के स्टैंड से हमला कर भागने में सफल हुए थे जिनको बाद में उनके घर से बरामद किया था. इस घटना के सामने आने के बाद किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने राजकीय बाल संप्रेषण गृह का सघन निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को लेकर बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक संदीप मछार को निर्देशित किया. 

इस संप्रेषण गृह में गार्डों की व्यवस्था ठेका कार्मिक लगाए गए हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आए दिन परेशानी होती है. इसको लेकर बाल अधिकारिता विभाग को किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने लिखा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान के 104 कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा, 'युवक आएगा और गोलीबारी करेगा'