Action Against Three Police Officers: कोटा जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के X अकाउंट से राजनीतिक पोस्ट करने के मामले में सूचना और जनसंपर्क विभाग कोटा की तीन महिला अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं. सूचना सहायक बृजबाला मीणा को निलंबित कर दिया है, जबकि पीआरओ (उपनिदेशन) रचना शर्मा और एपीआरओ आकांक्षा शर्मा को चार्जशीट देकर 3 दिन में जवाब मांगा गया है.
हालांकि कलेक्टर के एक्स अकाउंट से गुंजल के समर्थन में रिट्वीट किया गया 'गुंजल जिंदाबाद' पोस्ट को तत्काल डिलीट करवा कर मामले की जांच अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण जवाहर लाल जैन को सौंपी गई और जांच के बाद दोषी तीन महिला पुलिस अधिकारियों पर उक्त कार्रवाई की गई.
प्रहलाद गुंजन ने नामांकन रैली में आई भारी भीड़ के बाद रैली को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक अकाउंट पर लिखा था कि नामांकन रेली में आपकी उपस्थित ने मुझे हमेशा-हमेशा के लिए आपका ऋणी बना दिया है, मैं उम्मीद भी नहीं कर सकता था कि इस छोटे से एक कार्यकर्ता को इतना बड़ा आशीर्वाद देने के लिए आप सब इतनी बड़ी संख्या में आएगे, मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है इस आशीर्वाद को मतपेटी तक पहुंचाएं
गौरतलब है लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कोटा-बूंदी लोकसभा सीट के लिए मतदान होंगे. कांग्रेस ने यहां से भाजपा से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है. प्रहलाद गुंजल एक तेज तर्रार नेता है और उनके सामने भाजपा सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हैं.
ये भी पढ़ें-ओम बिरला के भाई ने प्रहलाद गुंजल को दिया जवाब, बोले, 'कांग्रेसियों को पाताल में भेज दो'