Lok Sabha 2024: राजस्थान के कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर सियासी संग्राम तेज होता चला जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल द्वारा भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला पर लगातार की जा रही बयानबाजी के बाद अब बिरला के भाई हरिकृष्ण बिरला ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने दिए एक बयान में कांग्रेसियों को पाताल भेजने की बात कही है.
ओम बिरला के सामने चुनौती बनकर उभरे प्रहलाद गुंजल
लोकसभा स्पीकर और सांसद ओम बिरला के सामने प्रहलाद गुंजल चुनौती बनकर उभरे है. बड़ी बात यह है कि उनकी और गुंजल की कभी नहीं बनी. एकदूसरे के धुर विरोधी ओम बिरला और प्रहलाद गुंजल करीब 40 सालों तक एक साथ बीजेपी थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले गुंजल कांग्रेस में चले गए,अब वो कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर बिरला को चुनौती दे रहे हैं.
ओम बिरला 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे
प्रहलाद गुंजल ने गत 30 मार्च को कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से नामांकन कराया है, जहां गुंजल के समर्थन में खूब भीड़ देखी गई. ओम बिरला का नामांकन अभी बाकी है. लेकिन कहीं न कहीं ओम बिरला जरूर इस भीड़ को देखने बाद शक्ति प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए मजबूर हो जाएंगे. ओम बिरला अब नामांकन के दिन बड़ी भीड़ जुटाने को कोशिश में हैं. ओम बिरला 3 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें-क्या प्रहलाद गुंजल की उम्मीदवारी से ओम बिरला के के छुट रहे पसीने? बिरला ने झोंकी ताकत