Rajasthan Politics: पायलट-गहलोत की मुलाकात का परिणाम है गुर्जर आंदोलन? कांग्रेस पर साजिश के लगे आरोप

गुर्जर आंदोलन के दौरान रविवार को ट्रेन रोके जाने और रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना पर बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. मदन राठौड़ ने सवाल उठाते हुए कहा कि पायलट गहलोत की मुलाक़ात की वजह से ही ट्रेन रोकी गई है? यदि ऐसा है तो गलत बात है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन पायलट- अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Rajasthan News: भरतपुर के पीलूपुरा में रविवार को हुई गुर्जर महापंचायत के फैसले से नाखुश समाज के कुछ लोगों ने दिल्ली-मुंबई रूट को जाम कर दिया था. जिसके कारण कोटा-मथुरा पैसेंजर ट्रेन एक घंटे से अधिक समय तक पीलूपुरा के पास खड़ी रही. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर जुटे गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने पटरियों की क्लिप भी उखाड़ी थी. अब इस गुर्जर आंदोलन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मदन राठौड़ ने संदेह जताया कि यह आंदोलन सुनियोजित हो सकता है और इसके पीछे कांग्रेस की साजिश हो सकती है.

'सचिन पायलट को बयान देना चाहिए'

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कल जो अप्रिय घटना हो सकती थी, इसके लिए कांग्रेस को या सचिन पायलट को अपने भाइयों से प्रार्थना करनी चाहिए था कि ऐसा कोई भी काम या रेल रोकने जैसा काम मत करो, लेकिन उन्होंने ऐसा बयान नहीं दिया. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. 

Advertisement
"मुझे लगता है कि दो-तीन दिन पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात हुई थी. अगर उस मुलाकात का यह परिणाम है कि गुर्जर आंदोलन हुआ, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. शांति वार्ता होने के बाद ट्रेन रोकना ठीक बात नहीं है."

'क्या यह सब प्रायोजित नहीं है?'

इतिहास का हवाला देते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि 2003-2008 और 2013-2018 में वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान गुर्जर आंदोलन हुए, लेकिन 2008-2013 और 2018-2023 के कांग्रेस शासन में कोई आंदोलन नहीं हुआ. क्या यह सब प्रायोजित नहीं है?"

Advertisement

Advertisement

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी की कोई मांग हो तो वह उचित माध्यम से उठाए. आम नागरिक को परेशान न करे. चाहे गुर्जर हों या कोई अन्य समाज, कृपया आंदोलन के लिए मैदान चुनें, जयपुर या विधानसभा के सामने प्रदर्शन करें, लेकिन निर्दोष लोगों को परेशान न करें. हम सम्मानजनक तरीके से हर मांग को सुनेंगे और समाधान करेंगे.

विजय बैंसला पर क्या बोले मदन राठौड़

वहीं, पीलूपुरा में हुई गुर्जर महापंचायत का नेतृत्व करने वाले विजय बैंसला पर मदन राठौड़ ने कहा कि विजय बैंसला ने हमसे कुछ भी पूछा नहीं है. हमारी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. शांति वार्ता होने के बाद ट्रेन रोकना ठीक बात नहीं है. 

यह भी पढे़ं- 

Gurjar Mahapanchayat: गुर्जर समाज की इन 7 मांगों पर सरकार से बनी सहमति, महापंचायत समाप्त करने का ऐलान

Gurjar Mahapanchayat Highlights: महापंचायत के फैसले से नाखुश गुर्जर समाज, रेलवे ट्रैक किया जाम; पटरियों की क्लिप उखाड़ी