विज्ञापन
1 month ago

Pilupura Gurjar Mahapanchayat: राजस्थान के पीलूपुरा (भरतपुर) में आज सुबह 8 बजे गुर्जर समाज की महापंचायत शुरू हुई. इसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. महापंचायत में शाम को सरकार की तरफ से मसौदा आया, जिसे विजय बैंसला ने पढ़कर लोगों को सुनाया. इसके बाद महापंचायत को समाप्त करने का ऐलान हुआ. उधर महापंचायत के फैसले के बाद गुर्जर समाज के युवा नाराज हो गए और बड़ी संख्या में दिल्ली-मुंबई रूट पर पहुंचकर ट्रेन को रोक दिया है. 

इससे पहले 7 जून को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी गुर्जर समाज के लोगों के साथ एक होटल में बैठक की. इस दौरान उन्होंने समझाइश का प्रयास किया. हालांकि इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया. महापंचायत का नेतृत्व बीजेपी नेता विजय बैंसला ने किया, जो गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं. 

ये इलाके रहे हैं गुर्जर आंदोलन के प्रमुख केंद्र 

पीलूपुरा वो इलाका है, जहां कर्नल बैंसला की छवि मजबूत भी रही और छाप भी. दरअसल, साल 2008 में जब गुर्जर आरक्षण आंदोलन भड़का तो पीलूपुरा केंद्र बन गया था. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में रिजर्वेशन की मांग पर पूरा समाज आंदोलन पर बैठ गया. इस आंदोलन में झड़प भी हुई और पुलिस की फायरिंग में 72 लोगों की मौत हो गई. इसी दौरान, गुर्जरों की यह मांग राष्ट्रीय पटल पर आ गई और पूरे देश का ध्यान खींचा.

साल 2008, 2010, 2015 और 2019 में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रमुख केंद्र पीपलखेड़ा-पाटोली (आगरा रोड़, मेंहदीपुर बालाजी) और मलारना डूंगर (सवाई माधोपुर) और खुशाली दर्रा (खंडार) भी आंदोलन के प्रमुख केंद्र रहे हैं.

समाज को बात रखने का पूरा मौका मिलेगा

महापंचायत के बाद गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने पर आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि यहां पर कई मुद्दे थे, जिसको लेकर बात हुई थी. उसमें ज्यादातर लोग सहमत थे, लेकिन कुछ लोगों का मत अलग था. उसके कारण थोड़ी देर के लिए ट्रेन यातायात बाधित रहा. उन लोगों को आश्वासन दिया गया कि उनको अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा.

रेलवे ट्रैक खाली होने पर ट्रेन का संचालन शुरू

रेलवे ट्रैक खाली होने के बाद पीलूपुरा से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. वहीं, सवाई माधोपुर में रोकी गई ट्रेन को भी आगे रवाना किया गया है. सोगरिया ट्रेन को आगे रेलवे ट्रैक जाम होने पर आदेश के चलते सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया था, जो करीब लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही थी. बाद संचालन शुरू होने पर सोगरिया ट्रेन को नई दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया है. 

प्रदर्शनकारियों ने खाली किया रेलवे ट्रैक

आईजी राहुल प्रकाश की समाज के लोगों से वार्ता के बाद प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक से लगभग 150 क्लिप हटाई हैं. अगले 1-2 घंटों में ट्रैक चालू हो जाएगा.

आईजी राहुल प्रकाश महापंचायत स्थल पहुंचे

गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा दिल्ली-मुंबई रेल रूट जाम करने पर भरतपुर के आईजी राहुल प्रकाश महापंचायत स्थल पहुंचे. उनके साथ धौलपुर जिला कलेक्टर और एसपी हैं. वह समाज के लोगों से समझाइश कर रहे हैं.

ट्रेन न चलने से पैदल जाने को मजबूर यात्री

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम होने पर 1 घंटे से अधिक समय से ट्रेन रुकी हुई है. ट्रैक पर डटे लोगों ने पटरी की क्लिप उखाड़ दी है. इसके बाद ट्रेन नहीं चलने से मजबूरी में यात्री पैदल चलने को मजबूर हुए. पीलूपुरा से हिंडौन के लिए पैदल ही यात्री चल पड़े.

रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में इकट्टा हुए लोग

रेलवे ट्रैक पर डटे प्रदर्शनकारी

महापंचायत के फैसले से नाखुश गुर्जर समाज के युवाओं ने दिल्ली-मुंबई  रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. युवाओं का कहना है कि जब तक सरकार नहीं मांगेगी, तब तक ट्रैक पर अड़े रहेंगे. मथुरा और सवाई माधोपुर पैसेंजर ट्रेन 1 घंटे से रुकी हुई है. ट्रेन के रुकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

गुर्जर समाज के लोगों ने रोकी ट्रेन

गुर्जर महापंचायत के बाद समाज के लोगों ने ट्रेन रोक दी. भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत समाप्त होते ही बड़ी संख्या में समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और कोटा-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. बताया जा रहा है कि समाज के लोग फैसले से नाखुश हैं.

महापंचायत के फैसले से नाखुश युवाओं ने रोकी ट्रेन

उधर पीलूपुरा में महापंचायत समाप्त करने के ऐलान के बाद गुर्जर समाज के युवाओं ने ट्रेन रोक दी. बताया जा रहा है कि महापंचायत में हुए फैसले से समाज के युवा नाराज थे. ट्रेन को रोकने पर समाज के बुजुर्ग युवाओं से समझाइश कर रहे हैं. 

सरकार और समाज में इन मांगों पर बनी सहमति

Gurjar Mahapanchayat: सरकार की तरफ से आए मसौदा को सुनने के बाद महापंचायत को समाप्त करने का फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार, सरकार ने गुर्जर समाज की सात मांगें मान ली हैं, जिसके बाद पीलूपुरा में हो रही महापंचायत को खत्म करने की घोषणा हुई. 

इन मांगों पर बनी सहमति

  1. MBC 5 प्रतिशत आरक्षण पर कैबिनेट में निर्णय होगा.
  2. केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
  3. पहले दर्ज हुए मुकदमे समाप्त होंगे.
  4. आगे की भर्ती कैसे होगी, निस्तारण होगा.
  5. शहीद रूप नारायण के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देंगे.
  6. देव नारायण योजना की हर महीने में समीक्षा होगी.

सरकार के मसौदा को महापंचायत में सुनाया

सरकार की तरफ से आए मसौदा को महापंचायत में गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक विजय बैंसला ने पढ़कर सुनाया. इसके बाद महापंचायत समाप्त करने की घोषणा की गई. 

सरकार ने समाज की मानी मांगे

पीलूपुरा में हो रही गुर्जर समाज की महापंचायत को समाप्त करने का ऐलान हो गया है. सरकार और समाज के सात मांगों पर सहमति के बाद महापंचायत को खत्म करने की घोषणा हुई. इसके बाद गुर्जर समाज ने सरकार को धन्यवाद दिया है.

महापंचायत में विजय बैंसला ने किया संबोधित

Gurjar Mahapanchayat: गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक विजय बैंसला ने महापंचायत में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो लाल पगड़ी पहनी है. वो बैंसला साहब की आखिरी निशानी है. मुझे हल की तरह आप चलाओ और सपोर्ट करो. 

  1. हमें कुछ नहीं मिला, नौकरी नहीं मिली. आरक्षण नहीं मिला. 
  2. 5 प्रतिशत मिला, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हुआ.
  3. देव नारायण योजना समाज का मंदिर हैं, वहां भी कुछ नहीं मिलता.
  4. समाज के साथ कुठारवाद हो रहा है.
  5. देव नारायण योजना ठीक करना है, समय से छात्रवृत्तियां मिले

समाज की हर मांग को सदन में उठाया- ऋतु बनावत

गुर्जर महापंचायत में बयाना विधायक ऋतु बनावत ने कहा कि बयाना विधानसभा की विधायक होने के नाते मैंने एमबीसी समाज को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई है. मैंने विधानसभा में गुर्जर समाज की परंपरागत पोशाक लूंगड़ा पहनकर समाज की आवाज को मजबूती से रखा. समाज की हर मांग को मैंने सदन में उठाया है. 

महापंचायत के कारण बयाना से हिंडौन रोड डायवर्ट

पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत शुरू हो गई है. महापंचायत में प्रदेश सहित अलग-अलग राज्य के पंच पटेल मौजूद हैं. इस महापंचायत का नेतृत्व गुर्जर आरक्षण समिति के संयोजक विजय बैसला कर रहे हैं. सभा स्थल पर गुर्जर समाज के प्रमुख 200 नेता मौजूद हैं. यह महापंचायत 11 लंबित मांगों को लेकर की जा रही है. महापंचायत में आने वाली भीड़ को देखते हुए बयाना से हिंडौन रोड को डाइवर्ट किया गया है. 

समाज के लोग बैठकर हल करें मुद्दा- बेढम

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने इस मामले में राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "भजनलाल सरकार गुर्जर समाज के मुद्दों को हल करने के लिए तैयार है. समाज के लिए सरकार के द्वार खुले हुए हैं. पिछली सरकार ने उनके मुद्दों को हल नहीं किया है, इसकी हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है. लेकिन इस सरकार में मेरी जिम्मेदारी है. जो भी समाज के मुद्दे हैं, उन्हें बैठकर सुलझाया जाए और उस पर विधिपूर्वक कार्रवाई होगी." बेढम ने कहा कि अगर समाज के लोग बैठकर हल नहीं चाहते हैं तो मैं समझता हूं कि इसमें कहीं ना कहीं राजनीति प्रवेश कर गई है. सरकार समाज के प्रमुख लोगों से अपील करती है कि वह बैठकर ही बात करें.

Pilupura Gurjar Andolan Live: यहां देखिए धरनास्थल की तस्वीरें

महापंचायत में शामिल होने के लिए लोग सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए हैं. फिलहाल समिति के संयोजक नहीं पहुचे हैं, लोग उन्हीं के इंतजार में हैं. 

Gurjar Mahapanchyat LIVE Update: महापंचायत स्थल पर पानी-शरबत की व्यवस्था

गर्मी को देखते हुए महापंचायत में आने वाले लोगों के लिए पानी और शरबत की व्यवस्था की गई है. महापंचायत स्थल पर आधा दर्जन पानी के टैंकर मौजूद हैं.

Bharatpur Live: समाज के प्रमुख लोग सभा को कर रहे संबोधित

महापंचायत शुरू होने के साथ ही समाज के प्रमुख लोग सभा को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक विजय बैसला अभी महापंचायत में नहीं पहुंचे. बावजूद इसके भीड़ की तादाद काफी हैं.  

Pilupura Live: पीलूपुरा में सभा शुरू

पीलूपुरा में सभा शुरू हो गई है. इससे पहले साल 2008 में भी यही आंदोलन हुआ था. एक बार फिर मांगों को लेकर महापंचायत जारी है.  

Pilupura Mahapanchyat Live Update: हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही भीड़ भी जुटने लगी है. महापंचायत में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हजारों की भीड़ मौके पर जमा है. समाजजनों को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैसला के सभा स्थल पर पहुंचने का इंतजार है. उनके साथ है कि बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.

Bharatpur Andolan Live: पुलिस प्रशासन अलर्ट, रूट को डायवर्ट किया, RAC तैनात

भरतपुर के पीलूपुरा गांव में गुर्जर महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से रूट को डायवर्ट किया गया है. आमजन की सुविधा को देखते हुए बयाना से हिंडौन की तरफ जाने वाले वाहनों को गणेश मोड़ से कलसाड़ा होते हुए महुआ और करौली के लिए डाइवर्ट किया गया है. साथ ही RAC की 6 कंपनियों को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है. 

Gurjar Andolan LIVE Update: 12 बजे महापंचायत के स्थल पर पहुंचेंगे विजय बैंसला

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सरकार के मसौदे के इंतजार में हैं. समिति के संयोजक विजय बैंसला 12 बजे के आसपास महापंचायत स्थल पर पहुंचेंगे. लोगों का जमावड़ा नजर आने लगा है. निजी वाहनों और बसों से लोग पहुंच रहे हैं. 

Gurjar Reservation Andolan LIVE: भारतीय किसान यूनियन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

गुर्जर समाज की महापंचायत के बीच भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) ने भी सीएम को ज्ञापन भेजा है. प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन भेजते हुए MBC वर्ग को पूर्ण आरक्षण लाभ दिलाने की मांग की है.

Pilupura Mahapanchyat LIVE: पीलूपुरा में लोगों का पहुंचना शुरू

पीलूपुरा में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. करौली, धौलपुर, जोधपुर, सीकर और दौसा समेत कई जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. आरक्षण शहीद स्थल पर पहुंचे युवाओं ने कर्नल किरोड़ी बैसला की याद में गीत भी गाया. 

Gujar Reservation Movement Live: करीब 20 साल पुराना है गुर्जर आरक्षण आंदोलन का इतिहास

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का इतिहास करीब करीब 20 साल पुराना है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत को भारी विरोध झेलना पड़ा था. इस बारे में डिटेल से जानिए.

Gurjar Andolan Live: 15 महीने बीत गए, समाज ने नहीं की मांग- गृृह राज्यमंत्री बेढम

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि सरकार गठन होने के बाद 15 माह से अधिक का बीत जाने के बाद भी सरकार के पास गुर्जर समाज की मांगे नहीं आईं.

Vijay Bainsla: समाज मंत्रालय बांट लेगा- विजय बैंसला

संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ऐलान कर चुके हैं, "सरकार ने आज दोपहर 12 बजे तक चिट्ठी नहीं भेजी तो समाज मंत्रालय बांट लेगा. फिर फैसला करेगा कि कौन रेल मंत्रालय लेगा (पटरी पर बैठेगा), कौन रोड मंत्रालय लेगा (सड़कों पर बैठेगा) या कौन चौराहे का चेयरमैन बनेगा (चौराहे रोके जाएंगे)."

Pilupura Gurjar Mahapanchyat LIVE: पीलूपुरा में ही क्यों हो रही है महापंचायत, जानिए इसकी वजह

गुर्जर समाज ने महापंचायत के लिए पीलूपुरा को ही चुना है, क्योंकि यह आरक्षण आंदोलन के प्रमुख केंद्रों से एक हैं. वहीं, बीजेपी नेता विजय बैंसला अपनी ही सरकार को चेतावनी दे रहे हैं. इन सबके पीछे रणनीतिक तौर पर कई वजह बताई जा रही हैं. पूरी डिटेल यहां जानिए.

Gurjar Reservation Andolan LIVE: समाज की ये हैं मांग

  • रोस्टर प्रणाली में बदलाव कर राजस्थान स्तर पर उसका लाभ मिले.
  • MBC के 5% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में  डाला जाए.
  • नाराजगी इस बात से भी है कि आरक्षण आंदोलन के एक भी केस को वापस लिए जाने की बजाय जमीन कुर्की के आदेश दे दिए गए हैं.
  • देवनारायण योजना के तहत ना स्कूटी मिल रही, ना छात्रवृत्ति 
  • जोधपुर हाईकोर्ट में सरकार के दिए हलफनामे के मुताबिक, MBC आरक्षण पहले जनरल, फिर ओबीसी और फिर MBC वर्ग में मिले. इसके साथ ही 6 साल की बच्ची हुई नौकरियां मिले.
  • RJS में बैकलॉग, आरक्षण आंदोलन के मृतकों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति और मुआवजा.

Close