Vijay Bainsla: "सरकार की चिट्ठी नहीं आई तो हम सड़क-रेल मंत्रालय बांट लेंगे", विजय बैंसला ने पटरी रोकने के दिए संकेत

Gurjar Andolan: गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम राज्य सरकार की ओर से बातचीत करने पहुंचे थे. लेकिन समाज के साथ सहमति नहीं बनी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gurjar Mahapanchayat in Pilupura: राजस्थान के पीलूपुरा (भरतपुर) में आज (8 जून) सुबह 8 बजे गुर्जर समाज की महापंचायत की तैयारी है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने ऐलान कर दिया है कि सरकार की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने की दिशा में उग्र आंदोलन के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने सरकार को 12 बजे तक का समय नहीं दिया है. तब तक सुनवाई नहीं होती है तो गुर्जर समाज आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेगा. संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सरकार ने आज दोपहर 12 बजे तक चिट्ठी नहीं भेजी तो समाज मंत्रालय बांट लेगा. फिर फैसला करेगा कि कौन रेल मंत्रालय लेगा (पटरी पर बैठेगा), कौन रोड मंत्रालय लेगा (सड़कों पर बैठेगा) या कौन चौराहे का चेयरमैन बनेगा (चौराहे रोके जाएंगे)."

भारतीय किसान यूनियन ने भी दिया समर्थन

इस आंदोलन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के लोग शामिल होंगे. वहीं, भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के प्रदेश प्रभारी मदन मोहन राजौर ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन भेजते हुए MBC वर्ग को पूर्ण आरक्षण लाभ दिलाने की मांग की है.

Advertisement

पटरी-सड़क पर बैठने के लिए मंत्रालय बांटेगा समाज!

आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कह दिया है कि पहले सरकार से मिलते रहे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. हमारे विषय में यदि सरकार सकारात्मक है तो हम सकारात्मक हैं. यदि सरकार नकारात्मक है तो हम भी नकारात्मक हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम बातचीत के लिए सरकार के पास नहीं जाएंगे, सरकार IAS अधिकारी के साथ चिट्ठी भेज दे. जो भी चिट्ठी आएगी उसे महापंचायत के दौरान समाज को पढ़कर सुनाया जाएगा. इसके बाद समाज मौके पर जो कहेगा, वह फैसला किया जाएगा. 

Advertisement

बैंसला कह चुके- जो बात होगी, समाज के सामने होगी

जहां एक और प्रशासन अलर्ट मोड पर है, वहीं समझाइश का प्रयास भी जारी है. कल (7 जून) गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी गुर्जर समाज के लोगों के साथ एक होटल में बैठक की. इस दौरान उन्होंने समझाइश का प्रयास किया. हालांकि इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया. इससे पहले अधिकारी भी विजय बैंसला से बात करने पहुंचे थे, लेकिन बैंसला ने साफ तौर पर कह दिया था कि जो भी बात होगी समाज के सामने होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आज होगी गुर्जर महापंचायत, सरकार से नहीं उठाया कदम तो होगा उग्र आंदोलन!