ज्ञानवापी केस पर कोर्ट ने दिया वही फैसला जिसका किया जा रहा था इंतजार, एक हफ्ते में शुरू होगी पूजा

ज्ञानवापी केस में वाराणसी की एक अदालत ने हिंदू पक्ष में फैसला देते हुए व्यासजी के तहखाने में पूजा करने की अनुमति दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में शुरू होगी पूजा.

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट से लगातार हिंदू याचिकाकर्ताओं द्वारा पूजा करने की मांग की जा रही थी. इसके लिए एक आवेदन किया गया था जिसमें कहा गया था कि ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा किए जाने संबंधी अनुमति दी जाए. वहीं कोर्ट ने दोनों पक्ष की तरफ से बीते मंगलवार को बहस पूरी कर ली थी. इसके बाद बुधवार 31 जनवरी को कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने व्यासजी के तहखाने (Vyasji Tehkhana) में पूजा करने की अनुमति दे दी है.

वाराणसी की एक अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद में पहले सील किये गए व्यासजी के तहखाने में पूजा करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों द्वारा तहखाने में पूर्जा अर्चना की जा सकती है. 

Advertisement

एक हफ्ते के अंदर आदेश का पालन करने का निर्देश

कोर्ट ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर आदेश का पालन करने के लिए जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया है. अधिवक्ताओं के अनुरोध पर कोर्ट ने नंदी के सामने की बैरिकेडिंग को खोलने की अनुमति दी है. कोर्ट ने कहा है कि तहखाने में आने जाने के लिए बैरिकेड्स को हटाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. बता दें, ASI सर्वेक्षण के दौरान सील करने का आदेश दिया था.

Advertisement

1993 से पूजा-पाठ की गई थी बंद

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि 1993 में वहां पूजा-पाठ हो रही थी. लेकिन मुलायम सिंह की सरकार में बिना किसी कोर्ट के आदेश के तहखाने को लोहे की पट्टिका से ब्लॉक किया गया और वहां पूजा बंद करवा दी गई. 

Advertisement

त्रिपाठी ने बताया कि अब कोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि रिसीवर जिलाधिकारी और काशी विश्वनाथ ट्रस्ट मिलकर पुजारी नियुक्त करें और वहां पूजा शुरू करवाएं. यह काम सात दिन के अंदर होनी चाहिए. उन्होंने इस फैसले को हिंदू पक्ष की बड़ी सफलता बताई और कहा जल्द ही न्याय की जीत होगी.

यह भी पढ़ेंः नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन, मोदी सरकार की रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म की तारीफ