Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, किसान निराश; करीब 5000 बीघा जमीन पर फसलें बर्बाद

Rajasthan News:राज्य में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. हाड़ौती के किसानों की करीब 5000 बीघा जमीन की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाढ़ के पानी से लबालब हुए खेत

Hadoti Flood Situation: प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. हालात बेहद भयावह होते जा रहे हैं. हाड़ौती संभाग में भी भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. इस साल हुई रिकॉर्ड बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.इटावा उपखंड में इस साल हुई रिकॉर्ड बारिश से सोयाबीन और उड़द समेत कई फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इन इलाकों में ज्यादातर किसानों ने सोयाबीन की बुवाई की थी, जिसकी कटाई अक्टूबर-नवंबर के महीने में होनी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है.

करीब 5000 बीघा जमीन की फसलें हुई तबाह

इसके अलावा कई किसान ऐसे भी हैं जो बारिश के कारण सोयाबीन की बुवाई से वंचित रह गए. क्षेत्र में करीब 5000 बीघा जमीन पर बोई गई फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि सरकार को जल्द कार्रवाई कर किसानों को राहत देनी चाहिए, नहीं तो किसानों पर संकट बढ़ जाएगा। लगातार हो रही बारिश से जहां खेत जलमग्न हो गए हैं, वहीं खेतों में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से खेतों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.

Advertisement

बीमा कंपनियों से किसानों को राहत दिलाने की मांग

इटावा उपखंड के दीपरीचंबल, हरिनगर, शाहनवाड़ा, शोभागपुरा, गंदावड़, लक्ष्मीपुरा समेत कई गांवों में पांच हजार बीघा से ज्यादा कृषि भूमि जलमग्न है. क्षेत्र के किसानों ने कैचमेंट करवाकर खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही, बीमा कंपनियों को सरकार के माध्यम से किसानों को राहत दिलाने के निर्देश देने की भी मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Kota: थम गया पार्वती नदी का तांड़व, हाड़ौती में बने बाढ़ जैसे हालात से फिलहाल राहत

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यूं ही चलता रहा तो जयपुर डूब जाएगा', राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगे टूटी सड़कों के लिए दोषी अफसरों के नाम

Topics mentioned in this article