Rajasthan: ओलावृष्टि और अंधड़ ने किसानों की सालभर की मेहनत कर दी खराब, जयपुर कलेक्टर ने फसल खराबे का लिया जायजा

Jaipur: जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान खेतों में जाकर ओलावृष्टि, बारिश और अंधड़ से हुए फसल खराबे का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

Rains damage crops: राजस्थान के कई हिस्सों में बीते दिनों तेज आंधी, तूफान और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. 13 मार्च को बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि ने जयपुर समेत कई हिस्सों में फसल खराब कर दी. इस बारिश ने तैयार खड़ी रवि की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया. सालभर की मेहनत पर पानी फिरने के बाद किसान को सरकार से आस है. वहीं, जयपुर (Jaipur) जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान खेतों में जाकर ओलावृष्टि, बारिश और अंधड़ से हुए फसल खराबे का जायजा लिया. जिला कलक्टर ने भी कई इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही फसल बीमा कंपनियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावितों को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए. 

प्रभावित किसानों को मदद पहुंचाने के दिए निर्देश

उन्होंने रामपुरा, सोनकोटड़ा, डागरवाड़ा सहित अन्य तहसीलों के प्रभावित इलाकों का दौरा किया. कलेक्टर ने खेतों में जाकर ओलावृष्टि, बारिश एवं अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित किसानों से संवाद भी किया. जिला कलक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावित किसानों के जल्द से जल्द नियमानुसार मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने संबंधी दी जानकारी

जिला कलक्टर ने खेतों में निरीक्षण के दौरान प्रभावित काश्तकारों को फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा प्राप्त करने के लिए जागरूक भी किया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के किसान रक्षक हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 14447 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाने संबंधी जानकारी भी दी. इस दौरान उपखंड अधिकारी जमवारामगढ़, तहसीलदार आंधी और फसल बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डीडवाना में रघुनाथ मंदिर की जमीन पर विवाद बढ़ा, राजपूत समाज के लोग इकट्ठा; 4 थानों की पुलिस तैनात

Advertisement

Topics mentioned in this article