Hajj Yatra 2025: हज यात्रियों के ट्रेनर्स की ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आखिरी तारीख

ट्रेनर के आवेदन हेतु अभ्यर्थी के लिए कक्षा 12वीं अथवा समकक्ष पास होना तथा सूचना प्रोद्यौगिकी का ज्ञान आवश्यक है. आवेदक कम से कम एक बार हज किया हो, पिछले 05 वर्ष के दौरान हज करने वाले अभ्यर्थियों को वरियता दी जायेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hajj Yatra 2025: हज यात्रा 2025 के लिए चयनित हज यात्रियों को हज अरकान, व्यवस्थागत निर्देशों एवं संबंधित गतिविधियों की जानकारी दिये जाने के लिए ट्रेनिग शुरू होने जा रही है.  ट्रेनर्स की ट्रेनिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए आखिरी तारीख 13 दिसम्बर, 2024 है इस तारीख तक आवेदन आंमत्रित किये जाएंगे. ऑनलाईन आवेदन पत्र हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट ttps://hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है.

आवेदन के लिए चाहिए यह योग्यता

राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबु सुफियान चौहान ने बताया कि ट्रेनर के आवेदन हेतु अभ्यर्थी के लिए कक्षा 12वीं अथवा समकक्ष पास होना तथा सूचना प्रोद्यौगिकी का ज्ञान आवश्यक है. आवेदक कम से कम एक बार हज किया हो, पिछले 05 वर्ष के दौरान हज करने वाले अभ्यर्थियों को वरियता दी जायेगी. आवेदक के खिलाफ न्यायालय में कोई अपराधिक मामला दर्ज न हो. वह अग्रेजी, उर्दू, हिन्दी एवं स्थानीय भाषा में वार्तालाप करने में दक्ष हो तथा उसे हज, उमरा के अरकान एवं यात्रा संबंधित सभी गतिविधियों का पूर्ण ज्ञान हो. आवेदक का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना तथा प्रशिक्षण कार्य में सक्षम होना अनिवार्य है. वह सामूहिक रूप से हज यात्रियों को भाषण एवं संबोधन करने में सक्षम हो. उसे कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान हो एवं वाट्सएप, ई-मेल पर मैसेज के जरिये सूचनाएँ भेजने में सक्षम हो.

आवेदक को हज सुविधा ऐप पर कार्य करने का ज्ञान आवश्यक है. आयु सीमा 30 नवम्बर, 2024 तक 25 से 60 वर्ष रखी गई है. हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर अंतिम चयन किया जायेगा.

ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति मय शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, हज/ उमराह का वीजा एवं संबंधित दस्तावेजों की प्रति संलग्न कर दिनांक 17 दिसम्बर, 2024 तक कमरा नं. 1106, प्रथम तल मुख्य भवन, शासन सचिवालय  को कार्यालय समय पर पहुँचाया जाना आवश्यक है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 10वीं में 75 तो 12वीं में 85% अंक, मेडिकल की तैयारी छोड़ जैन साध्वी बनने जा रही राजस्थान की बेटी