राजस्थान से इस साल हज यात्रा पर जाएंगे 3430 यात्री, टीकाकरण के साथ दिए गए जरूरी निर्देश

Instructions for Hajj Yatra: प्रदेश में हज यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है, लोगों को टीकाकरण के साथ जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हज यात्रा की तैयारी

Rajasthan Hajj Yatra 2025: हर बार की तरह इस साल भी सऊदी अरब के मक्का और मदीना में राजस्थान से सैकड़ों की संख्या में हज यात्री अरब जाएंगे. इसके तहत हज यात्रियों के काफिले को रवानगी देने से पहले उनके टीके भी लगाए जा रहे हैं. इस बार हज यात्रा के लिए राजस्थान से 3 हजार 430 यात्री जाएंगे. वहीं डीडवाना जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए रविवार को कायमखानी छात्रावास में हज प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिविर में डीडवाना जिला क्षेत्र के अनेक गांवों के महिला और पुरुष हज यात्रियों ने भाग लिया.

हज यात्रियों को दिए गए निर्देश, लगें टीके

शिविर में प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल हकीम खान समेत कई मेंबर्स ने हज यात्रा के वाजिब और जरूरी अरकान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जबकि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स की टीम ने हज यात्रियों को मस्तिष्क ज्वर और पोलियो के टीके लगाए. साथ ही 70 साल से अधिक उम्र के हजियों को अन्य आवश्यक टीके भी लगाए गए. इस दौरान हज यात्रियों के रजिस्ट्रेशन व कार्ड भी बनाए गए और उनके आवश्यक दस्तावेजों को भी पूरा करने में सहयोग दिया गया.

Advertisement

विधायक ने दी यात्रा की शुभकामनाएं

इस मौके पर डीडवाना विधायक यूनुस खान भी शिविर में पहुंचे और हज यात्रियों को हज के मुकद्दर सफर की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि हज यात्रा का सौभाग्य नसीब वालों को मिलता है. ऐसे में सभी हाजी जब खुदा की बारगाह में पेश हो, तो भारत की तरक्की, विकास और उन्नति के लिए दुआएं करें. साथ ही देश-प्रदेश में भाईचारा और अमन चैन कायम रखने की भी दुआएं करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Hajj Yatra 2025: हज यात्रियों के ट्रेनर्स की ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आखिरी तारीख

Advertisement

Hajj 2025: हज यात्रियों के खुशखबरी, स्टेट हज कमेटी कल निकालेगी लॉटरी, जानें इस बार कितना आएगा खर्च