Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने किया आंदोलन का ऐलान, पहलगाम अटैक पर BJP को दे डाली नसीहत

Hanumam Beniwal News: हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 26 अप्रैल से बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हनुमान बेनीवाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Rajasthan News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में जारी गुस्से में बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने 26 अप्रैल से राजस्थान में आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की भाजपा सरकार पर SI भर्ती पेपर लीक (Paper Leak) मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने यह बात कही है.

'एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराएंगे'

आरएसपी सुप्रीमो ने कहा, 'भाजपा ने राजस्थान के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है, जो पेपर लीक के मुद्दे को हल करने की उम्मीद के साथ उन्हें सत्ता में लाए थे. 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक में शामिल सभी लोगों को पकड़ने का वादा किया था. अब वे अपना वादा भूल गए हैं और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने में विफल रहे हैं. अब हमारी पार्टी एसआई परीक्षा रद्द करने और प्रभावित युवाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 26 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेगी.'

Advertisement

अब तक 45 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर बर्खास्त

बताते चलें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 13 से 15 सितंबर 2021 तक पुलिस एसआई परीक्षा आयोजित की थी. SOG परीक्षा में अनियमितताओं की जांच कर रहा है. उसने पेपर लीक और ‘डमी' उम्मीदवारों की मदद से परीक्षा पास करने के मामले में कई ट्रेनी एसआई एवं अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस-एसओजी) वीके सिंह ने बताया था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर दिसंबर 2023 में एसआईटी गठित होने के बाद कुल 86 लोक सेवकों को सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है, जिनमें एसआई-भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित 45 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.

Advertisement

'PoK को वापस लाने की कार्रवाई करें'

हनुमान बेनीवाल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और इसे सरकार के सिक्योरिटी मैनेजमेंट फेलियर बताया. बेनीवाल ने कहा, 'आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. यह केंद्र सरकार की विफलता है. केंद्र सरकार को आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.' बताते चलें कि 22 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे 4 आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- डीग-मेवात के कई ठिकानों पर NIA की दबिश, 8 आरोपी हिरासत में; 4 को पूछताछ के लिए नोटिस

ये VIDEO भी देखें