बेनीवाल की भावुक अपील, बोले- अगर खींवसर में RLP हार गई तो मेरा 20 साल का संघर्ष बर्बाद हो जाएगा

Khinwsar Assembly constituency: हनुमान बेनीवाल ने कहा ''लोग कहेंगे कि हनुमान 20 साल लड़ा और अंत में खींवसर की सीट भी चली गई. इसलिए आप लोग यह सुनिश्चित कर लो की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जीत हो और मैं 4 साल राजस्थान की सड़कों पर बजरी माफियाओं के खिलाफ लड़ता रहूं''

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan By Election 2024: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने प्रचार के दौरान कहा कि इस बार अगर RLP खींवसर से चुनाव हार गई तो मेरा 20 साल का संघर्ष खत्म हो जाएगा। खींवसर उपचुनाव में हनुमान की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं. बेनीवाल ने कहा कि इस चुनाव के अंदर भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को फर्क पड़ेगा। 

उन्होंने आगे कहा '' अगर RLP विधानसभा में नहीं रही, तो मेरा 20 साला का संघर्ष चला जाएगा. लोग कहेंगे कि हनुमान 20 साल लड़ा और अंत में खींवसर की सीट भी चली गई. इसलिए आप लोग यह सुनिश्चित कर लो की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जीत हो और मैं 4 साल राजस्थान की सड़कों पर बजरी माफियाओं के खिलाफ लड़ता रहूं''

47 साल पुरानी विरासत 

हनुमान बेनीवाल राजनीतिक घराने से आते हैं और उनकी यह विरासत 47 साल पुरानी है. बेनीवाल के पिता रामदेव बेनीवाल दो बार विधायक रहे हैं. 1977 में रामदेव बेनीवाल ने मुंडावा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता और बाद में 1985 में वो लोकदल से विधायक रहे. 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट को खींवसर विधानसभा सीट बना दिया गया और बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर पहले बार विधानसभा पहुंचे थे. 

प्रासंगिक बने रहने का हुनर 

अपने पिता की तरह हनुमान बेनीवाल में भी प्रासंगिक बने रहने के लिए 'किसी के भी साथ चले जाने' का हुनर है. 2008 में पहली बार विधायक बने बेनीवाल की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सियासी लड़ाई चलती रही, जिसके बाद उन्हें 2013 में भाजपा से निष्काषित कर दिया गया था. उसके बाद उन्होंने खींवसर से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - दीपावली के बाद राजस्थान के शहरों की ख़राब हुई आबोहवा, देश में दूसरे नंबर पर आया यह जिला