विज्ञापन

दीपावली के बाद राजस्थान के शहरों की ख़राब हुई आबोहवा, देश में दूसरे नंबर पर आया यह जिला 

पोलुशन रिपोर्ट के मुताबिक़ देश के टॉप टेन शहरों में राजस्थान के तीन शहर शामिल हैं, जिनमें श्रीगंगानगर दूसरे, भरतपुर पांचवे और हनुमानगढ़ सातवे नंबर शामिल हैं. श्रीगंगानगर का AQI लेवल रविवार रात दस बजे 345 और सोमवार सुबह 400 के करीब दर्ज किया गया.

दीपावली के बाद राजस्थान के शहरों की ख़राब हुई आबोहवा, देश में दूसरे नंबर पर आया यह जिला 

AQI In Rajasthan: दीपावली के बाद राजस्थान के शहरो की आबोहवा खराब हो गई है. हालत यह है कि प्रदूषण के मामले में राजस्थान के तीन शहर देश में टॉप टेन में हैं. यही नहीं श्रीगंगानगर देश में दुसरे नंबर है. हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. 

350 के पार गया AQI लेवल 

पोलुशन रिपोर्ट के मुताबिक़ देश के टॉप टेन शहरों में राजस्थान के तीन शहर शामिल हैं, जिनमें श्रीगंगानगर दूसरे, भरतपुर पांचवे और हनुमानगढ़ सातवे नंबर शामिल हैं. श्रीगंगानगर का AQI लेवल रविवार रात दस बजे 345 और सोमवार सुबह 400 के करीब दर्ज किया गया. भरतपुर का AQI लेवल रविवार रात दस बजे 314 और सोमवार सुबह 318 और हनुमानगढ़ का AQI लेवल रविवार रात दस बजे 307 और सोमवार सुबह 367 दर्ज किया गया है. 

तीन सौ के पार माना जता है बेहद खराब

मौसम विभाग के अनुसार 51 और 100 के बीच AQI लेवल संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब और 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच AQI लेवल को गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है।

सांस के मरीजों को होती है परेशानी

डाक्टरों की माने तो इस प्रदूषण का कारण दीपावली के दौरान जलाये गए पटाखे, पंजाब और पाकिस्तान में जलाई जा रही पराली और बढ़ते वाहनों का प्रयोग है. पिछले वर्ष भी इन दिनों में हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुँच गया था. इस प्रदूषण के कारण सांस में तकलीफ, न्यूमोनिया के रोगी, सीओपीडी आदि के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है.

डाक्टरों ने इसके लिए लोगो को बिमारी होने पर तुरंत इलाज के लिए अपील की है. एहतियात के तौर पर मास्क का प्रयोग करने की भी सलाह दी गयी है ताकि खराब हवा सीधे फेफड़ो में ना जा सके.   

यह भी पढ़ें - भारतीय सीमा में घुस गया पाकिस्तानी नागरिक, BSF ने पकड़ कर पुलिस के किया हवाले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close