
Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में भारत पाक सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में घुस गया. जिसे बीएसएफ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसिया इस पाकिस्तानी नागरिक से पूछताछ कर रही हैं, लेकिन यह पाकिस्तानी नागरिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. अब पकड़े गए इस युवक से जेआइसी में पूछताछ होगी.
रोका लेकिन रुका नहीं, पकड़ा गया
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि जिले के श्रीकरणपुर से लगे मझीवाला बॉर्डर के पास यह नागरिक शुक्रवार रात को घुस गया था. सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने इसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि रात के समय जैसे ही यह नागरिक भारतीय सीमा में घुसने लगा तो जवानों ने उसे ललकारा और जब वह नहीं रुका तो उसे पकड़ लिया गया.
इस दौरान विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने इससे पूछताछ की लेकिन इस नागरिक ने पूछताछ में कोई सहयोग नहीं किया. बीएसएफ ने फिलहाल इस नागरिक को पुलिस के हवाले कर दिया है.
पाकिस्तानी नागरिक से जेआईसी में होगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तानी नागरिक से जीआईसी में पूछताछ की जायेगी. हालांकि इस नागरिक के पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने की बात सामने नहीं आ रही है लेकिन इसका पूछताछ में सहयोग नहीं करना एक सवालिया निशान है. ऐसे में सुरक्षा एजेंसिया हर एंगल से जांच कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस नागरिक का भारतीय सीमा में घुसने का मकसद क्या है.
आसपास के इलाके में की गयी पूछताछ
बीएसएफ और पुलिस द्वारा इस पोस्ट के आसपास के इलाके में पूछताछ की गयी है. ग्रामीणों को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस और बीएसएफ को देने के लिए कहा गया है.