हनुमान बेनीवाल ने JTA 2024 परीक्षा पर उठाए गंभीर सवाल, OMR शीट में घपले का भी आरोप

नागौर सांसद ने RSSB के चेयरमैन आलोक राज पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा के बाद दोगुना कटऑफ जारी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि यह सब पारदर्शिता खत्म करने की सुनियोजित साजिश है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान बेनीवाल ने JTA 2024 परीक्षा पर उठाए गंभीर सवाल

Rajasthan News: नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने JTA-2024 परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बेनीवाल ने दावा किया कि JTA परीक्षा में OMR शीट पर न तो परीक्षार्थी के हस्ताक्षर कराए गए, न ही कक्ष निरीक्षक (वीक्षक) के. नागौर सांसद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि OMR शीट पर कैंडिडेट्स और वीक्षक के हस्ताक्षर नहीं करवाए गए, जिसका मतलबल कल को ओएमआर शीट को आसानी से भरा जा सके और अपने चहेतों को नौकरी दिलाई जा सके.

परीक्षा में प्रक्रिया को नजरअंदाज करने का आरोप

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर पर परीक्षार्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए अनिवार्य होते हैं, लेकिन JTA-2024 परीक्षा में ये प्रक्रिया पूरी तरह नजरअंदाज की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे बोर्ड के भीतर बैठे लोग किसी भी छात्र की OMR शीट को बाहरी तौर पर भरकर नौकरी का सौदा कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

RSSB के चेयरमैन पर भी लगाए गंभीर आरोप

नागौर सांसद ने RSSB के चेयरमैन आलोक राज पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा के बाद दोगुना कटऑफ जारी नहीं किया गया. स्कोर कार्ड जारी नहीं किए गए. तय समय पर रिजल्ट जारी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि यह सब पारदर्शिता खत्म करने की सुनियोजित साजिश है.

Advertisement

राज्य सरकार का इससे सीधा संरक्षण मिल रहा है. हनुमान बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो RLP सड़कों पर उतरकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. 

यह भी पढे़ं-

SI भर्ती परीक्षा मामले में हनुमान बेनीवाल ने कर दिया आंदोलन का ऐलान, बोले- दिल्ली कूच को भी तैयार

'RPSC ने खुद मान लिया' हंगामे के बाद RAS की रैंक बदली तो हनुमान बेनीवाल बोले- अभी गड़बड़ी के और सबूत दूंगा