हनुमान बेनीवाल को किरोड़ी लाल मीणा का साथ या 'सियासत, धरना स्थल पर पहुंचकर दिया युवाओं को समर्थन

शहीद स्मारक धरने स्थल पर कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थे. उन्होंने SI भर्ती रद्द कराने को लेकर युवाओं को अपना समर्थन दिया है. हालांकि उस वक्त धरना स्थल पर हनुमान बेनीवाल मौजूद नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan Politics: राजस्थान में साल 2021 में हुई SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. इसके लिए हनुमान बेनीवाल युवाओं के साथ मिलकर जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन काफी समय से चल रहा है. वहीं SI भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर सरकार की कैबिनेट में भी चर्चा हुई है, हालांकि फैसला क्या लिया गया है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से अंतिम फैसला लेने को कहा है तो सरकार अब कोर्ट में इसका जवाब देगी. लेकिन राजस्थान में इस पर सियासत भी हो रही है.

शुक्रवार (23 मई) को शहीद स्मारक धरने स्थल पर कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थे. उन्होंने SI भर्ती रद्द कराने को लेकर युवाओं को अपना समर्थन दिया है. हालांकि उस वक्त धरना स्थल पर हनुमान बेनीवाल मौजूद नहीं थे. लेकिन अब इसकी सियासी चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement

एक प्लेटफॉर्म पर बेनीवाल और मीणा

राजस्थान की राजनीति में एक समय पर साथ खड़े नजर आने वाले दो बड़े चेहरे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल अब भले ही सियासी तौर पर दूर नजर आते हों, लेकिन बेरोजगारी और भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता जैसे मुद्दों ने एक बार फिर दोनों के एजेंडे को एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया है.

Advertisement

किरोड़ी लाल ने कहा लंबे समय से मैं भी कर रहा हूं मांग

शहीद स्मारक पर हनुमान बेनीवाल के SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे धरने पर अचानक पहुंचे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने युवाओं से मुलाक़ात कर उनके संघर्ष को अपना समर्थन दिया. खास बात यह रही कि इस दौरान हनुमान बेनीवाल स्वयं धरना स्थल पर मौजूद नहीं थे, लेकिन किरोड़ी मीणा ने स्पष्ट कहा कि वे भी लंबे समय से इसी भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मीणा ने युवाओं के साथ लम्बी बातचीत की और भर्ती रद्द करने की मांग पुरजोर ढंग से दोहराया.

Advertisement

क्या है राजनीतिक गलियारों में चर्चा

माना जा रहा है कि सरकार SI भर्ती को रद्द कर सकती है. क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा भी इस भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन हनुमान बेनीवाल ने प्रदर्शन करने के बाद अगर सरकार का फैसला आता है तो माना जा रहा है कि बेनीवाल इसका श्रेय जरूर लेना चाहेंगे. ऐसे में लंबे समय से किरोड़ी लाल मीणा का संघर्ष फीका पड़ सकता है. क्योंकि मीणा ने सबसे पहले इसकी आवाज पुरजोर तरीके से उठाई थी. यानी बेनीवाल को पूरा श्रेय शायद मीणा नहीं ले जाने देंगे.

यह भी पढ़ेंः कंवरलाल मीणा की सदस्यता रद्द होने पर अशोक गहलोत से लेकर डोटासरा और जूली ने क्या कहा?