Demand to extend RAS main & lecturer exam date: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच आरएएस भर्ती समेत कई एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा और व्याख्याता परीक्षा की तिथि को स्थगित करके आगे बढ़ाने की मांग युवा कर रहे है. सांसद ने कहा कि सरकार को गंभीरता से विचार करते हुए इन दोनों परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ानी चाहिए.
युवाओं का धरना भी जारी
वहीं, इस मामले में युवाओं का धरना भी जारी है. राजस्थान युवाशक्ति एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में शहीद स्मारक, जयपुर में धरना दिया जा रहा है.
जयपुर में धरने पर बैठे युवा
बेनीवाल बोले- सरकार को झुका कर ही दम लेंगे
वहीं, एसआई भर्ती के मुद्दे पर सांसद बेनीवाल ने दो टूक कहा, "मैंने 24 अप्रैल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही स्पष्ट कर दिया था कि यह आर-पार की लड़ाई है और आज भी उसी बात पर कायम हूं. यह लड़ाई अब सिर्फ SI भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं की इज्जत, मेहनत और भविष्य की लड़ाई बन चुकी है. भजनलाल सरकार को यह भर्ती रद्द करनी ही होगी और हम इस सरकार को झुका कर ही दम लेंगे."
विधायक मनीष यादव ने भी सरकार को लिखा पत्र
वहीं, इस मामले में मनीष यादव ने भी पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखते हुए स्कूल व्याख्यता/द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 की तारीख बढ़ाने की मांग की. उन्होंने लिखा कि 23 जून से 4 जुलाई तक प्रत्सावित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2024 और 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक प्रस्तावित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में प्रस्तावित पदो की संख्या प्रदेश में रिक्त पदों के अनुपात बहुत कम है. विधायक ने कहा कि रिक्त पदों की वास्तविक संख्या का मूलयांकन करवाकर भर्ती परीक्षा के पदों में त्वरित प्रभाव से वृद्धि करवाते हुए परीक्षा तिथि को फिर से नियोजित किया जाए.
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- 50 दिन से चल रहा आंदोलन... अब होगी आर-पार की लड़ाई