विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

हनुमान बेनीवाल ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- 50 दिन से चल रहा आंदोलन... अब होगी आर-पार की लड़ाई

सांसद बेनीवाल ने कहा कि आज से लगभग 50 दिन पहले जब यह आंदोलन शुरू किया था. तब सोचा था कि सरकार युवाओं की बात सुनेगी और मांगे जल्दी मान लेगी.

हनुमान बेनीवाल ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- 50 दिन से चल रहा आंदोलन... अब होगी आर-पार की लड़ाई
हनुमान बेनीवाल

Hanuman Beniwal: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करवाने की मांग को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल मोर्चा खोल रखा है. करीब 50 दिनों से जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर  SI भर्ती 2021 को रद्द करवाने, RPSC के पुनर्गठन और युवाओं से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन अब  हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है. हमें विश्वास है कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल को समय मिलेगा और इस गंभीर विषय पर कोई ठोस निर्णय होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी अब यह युवाओं की इज्जत, मेहनत और भविष्य का सवाल है.

युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं

सांसद बेनीवाल ने कहा कि आज से लगभग 50 दिन पहले जब यह आंदोलन शुरू किया था. तब सोचा था कि सरकार युवाओं की बात सुनेगी और मांगे जल्दी मान लेगी. लेकिन सरकार की चुप्पी ने यह साबित कर दिया है कि उसे युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. हम पहले दिन से जानते थे कि यह लड़ाई लंबी चलेगी, और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.

शहीद स्मारक पर सबसे लंबा चलने वाला आंदोलन बना यह धरना

उन्होंने कहा कि यह धरना अब शहीद स्मारक पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले आंदोलनों में शामिल हो गया है। यह कोई उपलब्धि नहीं है, बल्कि इस बात का प्रमाण है कि भजनलाल सरकार कितनी संवेदनहीन और जिद्दी हो चुकी है। सरकार युवाओं के भविष्य को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

सरकार को झुका कर ही दम लेंगे

अपने जोशीले संबोधन में सांसद बेनीवाल ने दो टूक कहा, मैंने 24 अप्रैल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही स्पष्ट कर दिया था कि यह आर-पार की लड़ाई है और आज भी उसी बात पर कायम हूं. यह लड़ाई अब सिर्फ SI भर्ती तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं की इज्जत, मेहनत और भविष्य की लड़ाई बन चुकी है. भजनलाल सरकार को यह भर्ती रद्द करनी ही होगी और हम इस सरकार को झुका कर ही दम लेंगे.

यह भी पढ़ेंः गहलोत-पायलट की एकजुटता पर शेखावत का तंज, शब्दों से अहसास कराना पड़ रहा...जैसे पति-पत्नी कहते हैं उनके बीच मोहब्बत है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close