विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

गहलोत-पायलट की एकजुटता पर शेखावत का तंज, शब्दों से अहसास कराना पड़ रहा...जैसे पति-पत्नी कहते हैं उनके बीच मोहब्बत है

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खत्म हुई दरार पर जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी चुटकी ली है.

गहलोत-पायलट की एकजुटता पर शेखावत का तंज, शब्दों से अहसास कराना पड़ रहा...जैसे पति-पत्नी कहते हैं उनके बीच मोहब्बत है
गजेंद्र सिंह शेखावत

Rajasthan Politics: राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट फिर सुर्खियों में हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट की गुटबाजी राजस्थान कांग्रेस में जग जाहिर है, जिसका खामियाजा भी कांग्रेस को मिल चुका है. लेकिन सालों बाद ऐसा पहला मौका है जब दोनों ने खुद ही दूरियों को खारिज करते हुए एक साथ आने की बात कही हैं. जहां सचिन पायलट ने 'रात गई बात गई' कह कर दर्रार को खत्म किया. वहीं अशोक गहलोत ने कभी दूरी थी ही नहीं कह कर साफ किया कि दोनों एकजुट हैं. यह राजस्थान कांग्रेस के लिए बड़ी बात है. लेकिन सवाल यह भी है कि दोनों के बीच गुटबाजी नहीं होगी, यह कह पाना मुश्किल है.

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खत्म हुई दरार पर जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी चुटकी ली है.

शब्दों से कराना पड़ रहा अहसास

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के एकजुट वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह मोहब्बत बनी रहे. एक ही पार्टी के दो नेताओं को शब्दों से अहसास कराना पड़े, यह उसी तरह है जैसे कि एक पति और पत्नी कहें कि उनके बीच मोहब्बत है. यह बात उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

एलिवेटेड रोड का काम दो महीने में होगा शुरू

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को जोधपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एलिवेटर रोड को लेकर जानकारी दी जिसके लिए केंद्र से मंजूरी मिली है. गजेंद्र सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि जोधपुर एलिवेटेड रोड का कार्य अगले दो महीने में प्रारंभ हो जाएगा. जोधपुर में जिस तरह से ट्रैफिक का दबाव है. पिछले लंबे समय से हम इसके लिए प्रयास कर रहे थे. कई तरह के तकनीकी अध्ययनों के बाद कुछ छोटी-मोटी दिक्कतों को पार किया गया. मैं धन्यवाद करना चाहता हूं, देश के प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी का, उन्होंने जिस तरह का वादा हमसे किया था, उसके अनुरूप जोधपुर को यह सौगात दी है. 

यह भी पढ़ेंः जोधपुर एलिवेटेड रोड पर 'क्रेडिट' का खेल, केंद्र को धन्यवाद कर गहलोत बोले - हमने तैयार किया था DPR

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: 'रात गई बात गई' गहलोत-पायलट के एक सुर से राजस्थान कांग्रेस में उम्मीद की नई किरण, क्या खत्म हो गई दिग्गजों की गुटबाजी?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close