दिन में दिल्ली तो शाम में धरने पर पहुंचे हनुमान बेनीवाल, SI भर्ती रद्द करने की मांग पर अडिग... अगले चरण की तैयारी शुरू

सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली में संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए और शाम को पुन: जयपुर आकर धरने में सम्मिलित हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hanuman Beniwal: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा 2021 में हुए भ्रष्टाचार के और धांधली को लेकर हनुमान बेनीवाल ने इस परीक्षा को रद्द करने की मांग उठा रहे है. इसके साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन करने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए हनुमान बेनीवाल युवाओं के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बेनीवाल युवाओं के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को भी शहीद स्मारक पर धरना जारी रहा धरने में युवा, छात्र, बेरोज़गार, विभिन्न समाजों के के प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पर डटे रहे. वहीं बेनीवाल अब आंदोलन के अगले चरण की तैयारी में भी जुट गए है.

दिन में दिल्ली तो शाम को धरने में पहुंचे सांसद बेनीवाल

मंगलवार (29 अप्रैल) को दिन में सांसद हनुमान बेनीवाल दिल्ली में संसदीय समिति की बैठक में शामिल हुए और शाम को पुन: जयपुर आकर धरने में सम्मिलित हुए, उन्होंने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि  यह लड़ाई सिर्फ एक भर्ती की नहीं, बल्कि व्यवस्था के भ्रष्ट और अपारदर्शी ढांचे के खिलाफ है.

Advertisement

भाजपा और कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने किया धरने को समर्थन

धरने में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने कई पदाधिकारियों ने भी धरने को समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है.

Advertisement

आंदोलन के अगले चरण की तैयारी

सांसद बेनीवाल ने कहा कि आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है. अगर सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानीं तो जयपुर सचिवालय का घेराव निश्चित है. आंदोलनकारी शांतिपूर्वक बैठे है लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ अगले कदम की तैयारी में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रविंद्र भाटी ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के फैसले पर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी राजस्थान के लिए बड़ी मांग