हनुमान बेनीवाल बोले- '' गहलोत कभी विवि अध्यक्ष नहीं बन पाए, इसलिए छात्रसंघ चुनाव पर लगाया बैन"

हनुमान बेनीवाल छात्रसंघ चुनावों की बहाली के लिए प्रदेश के 8 ज़िलों में यात्रा कर रहे है. इसकी शुरुआत आज जोधपुर से की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सभा में हनुमान बेनीवाल
JODHPUR:

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को सीएम गहलोत के गढ़ जोधपुर से हुंकार रैली का आगाज किया. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में बेनीवाल ने "छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली"  को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम गहलोत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कहा कि गहलोत को इस बात का मलाल है की वो कभी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष नही बन पाए और यह बात हमेशा उनके मन में खटकती है. मगर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छात्र हितों के अधिकार के लिए पुरजोर संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि, वो दो बार राजस्थान विश्वविद्यालय में गए जहां छात्र नेताओं ने अनशन किया मगर सरकार खामोश रही,राजस्थान सरकार में एक दर्जन विधायक और मंत्री छात्र राजनीति से आगे बढ़कर विधानसभा में पहुंचे मगर राजस्थान की सरकार ने जब इस साल छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगाई तो सभी के सभी खामोश हो गए. आरएलपी के अलावा छात्रसंघ चुनाव बहाली के के लिए किसी ने भी आवाज़ नहीं उठाई.

Advertisement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बात का मलाल है की वो कभी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष नही बन पाए और यह बात हमेशा उनके मन में खटकती है. इसीलिए उन्होंने छात्रसंघ चुनाव बैन कर दिए

हनुमान बेनीवाल

नागौर सांसद

बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, गहलोत और वसुंधरा राजे का गठजोड़ है  दोनों आपस में मिले हुए हैं.

Advertisement

14 सितंबर को जयपुर में बड़ी रैली  

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की आगामी 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी। उन्होंने छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने तथा बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर आयोजित की जाने वाली छात्र अधिकारी युवा हुंकार महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान भी किया

Advertisement

विश्वविद्यालय ने एक दिन पहले अनुमति को कर दिया रद्द

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में आयोजित होने वाली नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली को एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला  देते हुए रैली की अनुमति देने से मन कर दिया हालांकि अनुमति रद्द होने के बावजूद भी हनुमान बेनीवाल की रैली का आयोजन किया गया. 

Topics mentioned in this article