अजमेर में गिरते-गिरते बचे 'हनुमान'...आयोजकों ने गोद में उठाकर 'राम' को भीड़ से निकाला

रामजी का किरदार निभा रहे युवक को गोदी में उठाकर अंदर प्रवेश कराया गया लेकिन हनुमानजी का किरदार निभा रहे युवक धक्का-मुक्की में फंस गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

दुर्गापूजा के अंतिम दिन पूरे देश के साथ राजस्थान में भी जगह-जगह रामलीला मंचन के बाद रावण वध और रावण के पुतलने का दहन किया गया. अजमेर में भी विजयादशमी के मौके पर पटेल मैदान में कल, 3 अक्टूबर को रावण दहन कार्यक्रम हुआ. लेकिन इससे ठीक पहले रामजी की पालकी को लेकर वहां बड़ा हंगामा हो गया. इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी जब पालकी लेकर मुख्य गेट पर पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया. इसके बाद जमकर धक्का-मुक्की होने लगी और अफरा-तफरी मच गई. इसकी वजह से पालकी पर बैठे राम, लक्ष्मण और हनुमान भीड़ में फंस गए.

गोदी में उठाकर रामजी को कराया प्रवेश

इस हंगामे में एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ का वायरलेस सेट भी गिर गया. हालात बिगड़ता देख प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा. अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी व अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंच गए. उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों और पुलिस प्रशासन के बीच समझाइश कर स्थिति को संभाला.

देखिए रामजी को कैसे गोद में उठाया

रामजी को गोद में ले जाते आयोजक
Photo Credit: NDTV

हनुमानजी भीड़ में फंसे

विवाद बढ़ने पर समिति के सदस्यों ने रामजी का किरदार निभा रहे युवक को गोदी में उठाकर अंदर प्रवेश कराया. लेकिन, हनुमानजी का किरदार निभा रहे युवक भी धक्का-मुक्की में फंस गए.

हंगामे की वजह से रामजी की पालकी करीब सवा घंटे तक मंच पर ही रुकी रही. समिति के पदाधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भड़क उठे. उनका आरोप था कि उन्हें गेट पर लंबे समय तक खड़ा रखा गया. हालांकि समझाइश के बाद पालकी को प्रवेश की अनुमति मिल गई और मामला शांत हो गया.

Advertisement

रावण दहन के बाद दोबारा विवाद

रावण वध के बाद भी मंच के पास एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई, लेकिन आयोजकों और अधिकारियों ने बीच मैदान में जाकर समिति पदाधिकारियों से बातचीत की. करीब आधे घंटे की वार्ता के बाद युवाओं की टोली ने माहौल को शांत किया और जय श्रीराम के जयकारों के साथ पालकी उठाई. इसके बाद रात करीब 9 बजे मंदिर समिति के पदाधिकारी पालकी को लेकर मंदिर लौट गए.

ये भी पढ़ें-: 
Rajasthan: राम-लक्ष्मण से युद्ध लड़ते रावण हो गया बेहोश, कंधों पर उठाकर लोगों ने संभाला - देखिए Video

Advertisement

Rajasthan: कोटा के दशहरा मैदान में हाथी हुआ बेकाबू, रावण दहन देखने आई लोगों में मची अफरा-तफरी; वीडियो वायरल

दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का नहीं हो सका दहन... बाद में नगर निगम ने जलाया, लेकिन अपने नाम कर गया विश्व रिकॉर्ड

Advertisement

ट्रैक्टर पर ही जल उठा रावण का पुतला... सड़क पर होने लगी आतिशबाजी, आग की चपेट में आने से हादसा

Topics mentioned in this article